Home > स्थानीय समाचार > अब सफर हुआ सुहाना, मनोरन्जक और आरामदायक

अब सफर हुआ सुहाना, मनोरन्जक और आरामदायक

फोर्ड ने फीगो और कॉम्पैक्ट सेडान के स्पोर्टस मॉडल लांच किये
रंजीव ठाकुर
लखनऊ। फोर्ड इंडिया ने बुधवार को अपने हैचबैक ‘फीगो एवं कॉम्पैक्ट सेडान, ‘एस्पायर के शार्प एवं जोशीले ‘स्पोटर्स एडिशन लखनऊ में लॉन्च किए। यह स्पोर्टस एडिशन इन दोनों लोकप्रिय एवं शानदार मॉडल्स के ड्राइव करने के अनुभव को और ज्यादा रोमांचक बना देंगे। कई सारे डिजाइन एवं परफॉर्मेंस संशोधन के साथ फोर्ड का स्पोट्र्स एडिशन सभी डीलरशिप्स पर एक्सशोरूम, लखनऊ 729617 रूपये (1.5 डीजल टाईटेनियम) तथा 638921 रूपये (1.2 पेट्रोल टाईटेनियम) में उपलब्ध होगा। फोर्ड एस्पायर का ‘स्पोटर्स एडिशन 769052 रूपये (1.5 डीजल टाईटेनियम) तथा 658134 रूपये (1.2 पेट्रोल टाईटेनियम) में उपलब्ध होगा। फोर्ड इंडिया के जनरल  मैनेजर, कस्टमर सर्विस, ओमिंदर सिंह दुग्गल ने कहा, ”फीगो एवं एस्पायर के नए ‘स्पोटर्स एडिशंस फ्रेश, डाइनैमिक, स्पिरिटेड एवं स्पोर्टी हैं और ग्राहकों को ड्राइविंग का असली मजा देते हुए शानदार राईड का अनुभव करवाएंगे। ”लॉन्च के बाद से ही फीगो एवं एस्पायर ने अपने सेगमेंट में नए मापदंड स्थापित किए हैं, फिर चाहे वो सबसे ज्यादा एयरबैग्स देने का ऑफर हो या फिर सर्विस का सबसे कम खर्च। ‘स्पोटर्स एडिशन का लॉन्च ऐसे उत्पाद पेश करने की दिशा में हमारा अगला कदम है जो ग्राहक पसंद करते हैं। इससे हमें इस सेगमेंट और संपूर्ण उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

मनोरंजक ड्राइव की भावना
ड्राइविंग के शौकीनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ फीगो और एस्पायर के ‘स्पोटर्स एडिशन सटीक, फुर्तीला और रिस्पॉन्सिव स्टीयरिंग तथा स्थिर एवं प्रेडिक्टेबल हैंडलिंग प्रदान करने के लिए विकसित किए गए हैं। इस स्पोर्टी, ट्रेंडी अपडेट में ट्यूंड सस्पेंशन, बड़े और चौड़े 15 ईंच के अलॉय व्हील्स हैं, जो फोर्ड के इन दोनों लोकप्रिय मॉडलों की मनोरंजक ड्राइव को और ज्यादा रोचक बनाते हैं। ये फीगो तथा एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन को बेहतरीन राईड क्वालिटी प्रदान करता है। फीगो ‘स्पोटर्स एडिशन में रियर स्पॉईलर दिया गया है, जो ज्यादा रिफाईंड परफॉर्मेंस के लिए एयरोडाइनैमिक्स में सुधार करता है। ये दोनों ही मॉडल दो पॉवरट्रेंस के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं – 1.2 ली. टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन, जो 88 पीएस की पीक पॉवर निर्मित करता है, तथा 18.12 किमी./ली. का माइलेज देता है तथा 1.5 ली. टीडीसीआई डीजल इंजन, जो 100 पीएस की पॉवर निर्मित करता है तथा 24.29 किमी./ली. का माइलेज देता है। इन इंजनों को स्मूथ फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है।

अग्रणी सुरक्षा एवं स्मार्ट टेक्नॉलॉजी
फीगो एवं एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन में ड्राईवर और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। ये एबीएस तथा ईबीडी के साथ ड्युअल फ्रंट ड्राईवर एवं पैसेंजर एयरबैग्स से सुसज्जित है। ‘स्पोटर्स एडिशन कारों में माईफोर्ड डॉक भी होगा, जो ड्राईवर्स को मोबाईल फोन, एमपी3 प्लेयर तथा सैटेलाईट नैविगेशन सिस्टम्स स्टोर करने, माउंट करने तथा चार्ज करने के लिए अद्वितीय समाधान प्रदान करेगा और इन डिवाईसेस को कार के एंटरटेनमेंट सिस्टम में इंटीग्रेट करेगा। प्रयोग न करते वक्त इस डॉक को बंद किया जा सकेगा, ताकि यह दिखाई न दे।

स्पोर्टी, खूबसूरत एवं प्रभावशाली डिजाइन
फोर्ड फीगो और एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन में आक्रामक व प्रभावशाली लुक है। दोनों मॉडल के शार्प, फ्रेश एवं एक्सटीरियर बदलावों में स्पोर्टी ग्रिल, हेडलैंप बेजेल पर ब्लैक इनसेट तथा साइड एवं रियर में डाइनैमिक ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। फीगो ‘स्पोटर्स एडिशन में ऑल-न्यू ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल बोल्ड एवं ट्रेडमार्क ट्रेपेजॉयडल ग्रिल की खूबसूरती बढ़ाता है। ड्युअल टोन एक्सटीरियर तथा कॉन्ट्रैस्टिंग ब्लैक पेंटेड रूफ, ऑल न्यू ब्लैक अलॉय तथा आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) इस हैचबैक के स्पोर्टी रूप को ज्यादा प्रभावशाली बनाते हैं। एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन में स्मार्ट ब्लैक पेंटेड बार्स के साथ नई ग्रिल भी है।

इंटेलीजेंट इंटीरियर
‘स्पोटर्स एडिशन में खूबसूरत एक्सटीरियर थीम को इनर डोर हैंडल से लेकर सेंटर कंसोल तक स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ समायोजित किया गया है। फीगो और एस्पायर स्पोटर््स एडिशन में बैठने वाले सभी लोगों को फोर्ड डिजाइनर्स की अतुलनीय क्राफ्ट्समैनशिप, रंग एवं मटेरियल्स देखने को मिलेंगे, जो काफी रिफाईंड एवं प्रीमियम वातावरण का निर्माण करते हैं।

फोर्ड फीगो ‘स्पोटर्स एडिशन की सीटों में आकर्षक रेड स्टिचिंग की गई है, जबकि एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन के केबिन में खूबसूरत फॉग ग्रे स्टिचिंग है। स्टीयरिंग लेदर रैप्ड है और इसे कॉन्ट्रैस्ट कलर की थीम में रखा गया है। ये दोनों ही कारें 20 अद्वितीय स्पेसेस का अतुलनीय स्टोरेज प्रदान करती हैं। शक्तिशाली ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल सिस्टम के चलते यात्रियों को ज्यादा आराम के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्पेस की सुविधा मिलेगी। अत्यधिक एफिशियंसी वाले कम्प्रेसर एवं कंडेंसर के साथ इसका एयरकंडीशनर वाहन के केबिन को 15 मिनट से भी कम समय में अत्यधिक गर्मी से 25 डिग्री से भी नीचे के तापमान तक ले आता है, इसलिए यह अन्य प्रतिस्पर्धी कारों के एयरकंडीशनर से ज्यादा तेज है। फोर्ड फीगो और एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन क्रमश: पांच और सात आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगे, जिनमें रूबी रेड, स्पार्कलिंग गोल्ड, ऑक्सफोर्ड व्हाईट, टक्सीडो ब्लैक, डीप इम्पैक्ट ब्लू, इनगॉट सिल्वर एवं स्मोक ग्रे शामिल हैं। फीगो एवं एस्पायर ‘स्पोटर्स एडिशन सानंद, गुजरात में निर्मित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *