Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव

भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी बंथर में खनन माफिया सक्रिय तीन-चार दिन पूर्व लाखों रुपए की मिट्टी की लूट चोरी पर संबंधित अधिकारी मौन

उन्नाव। खबर विशेष संपर्क सूत्रों से जनपद उन्नाव अचलगंज थाना व सदर कोतवाली क्षेत्र के बॉर्डर से लेकर अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में खनन माफिया के द्वारा यूपीएसआईडीसी लैंड से भारी मात्रा में लाखों की मिट्टी जल्द ही में ही चोरी करके बेची गई। मिट्टी खनन माफिया इतना

Read More

लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर आजाद मार्ग चौराहे से लेकर नरी तिराहे तक लगभग प्रतिदिन एक्सीडेंट में लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

उन्नाव। सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारी ट्रैफिक रूल्स का पालन करवाने के लिए सूत्रों के मुताबिक जनपद उन्नाव में पूरे प्रयास किए जाने के बावजूद भी नहीं बंद हो पा रहा बड़े भारी वाहन रांग साइड से चलना न ही बंद हो पा रहा ढाबों के

Read More

उन्नाव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कुल पांच नमूने नियमानुसार संग्रहित किए गए

उन्नाव। आगामी होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध स्वच्छ खाद एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं अऔषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय उन्नाव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में

Read More

रेस्टोरेंट और होटल पर जले तेल से तला जा रहा समोसा और पकौड़ी इस संबंध में अवध की आवाज में चली खबर का हो रहा असर खबर को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने शुरू की है जांच

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार जहां अवैध कारोबार पर लगाम लगाने पर आतुर है अपनी छवि बनाने पर लगी हुई है लेकिन जनपद उन्नाव में सड़क किनारे सुबह से लेकर शाम तक कढ़ाई चढ़ी रहती है। उस तेल में ही ऊपर से तेल डालकर समोसा कचौड़ी आलू चाप छोला भटूरा को

Read More

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिला नारी शक्ति सम्मान

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय ने बढ़ाया उन्नाव का मान उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, चौक, लखनऊ में आयोजित महिला सम्मेलन में संस्था द्वारा जनपद उन्नाव के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को ' नारी शक्ति सम्मान

Read More

50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद में निर्माणाधीन रू0 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर डीएम नेे जलनिगम ग्रामीण/शहरी, लोक निर्माण विभाग, यूपीएससीएल, सीएनडीएस, पर्यटन, आवास विकास आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा

Read More

पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना

उन्नाव। जुआ सट्टा और समाज विरोधी कार्यों में लिप्त आरोपियों को भविष्य में आपराधिक कार्य न करने के लिए अचलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक व बदरका चौकी इंचार्ज सूत्रों के मुताबिक सक्रियता के साथ क्षेत्र में जगह-जगह उपस्थित होकर कर रहे हैं जानकारी । सूत्रों के मुताबिक अचलगंज थाना क्षेत्र में

Read More

सदर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव नेशनल हाईवे रोड यूपीएसआईडीसी मोड़ से लेकर शेख पुर नरी तिराहे तक भारी ओवरलोड वाहनों को रोड के पटरी के किनारे तक खड़े होने से लगता है जाम होते हैं एक्सीडेंट

उन्नाव। यूपीएसआईडीसी चौराहे से लेकर नरी तिराहे तक ओवरलोड भारी वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं रांग साइड से। सदर कोतवाली क्षेत्र नरी तिराहे पर भारी ओवरलोड वाहनों के टक्कर से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसको लेकर क्षेत्र में जगह-जगह चर्चा हो रही। जिम्मेदार क्यों

Read More

रोंग साइड चल रहे वाहनों पर नहीं लग रहा अंकुश लोग अक्सर हो जाते हैं दुर्घटना के शिकार

जनपद उन्नाव। नेशनल हाईवे रोड सदर कोतवाली क्षेत्र शेखपुर नरी तिराहे से लेकर आजाद मार्ग चौराहे तक आए दिन एक्सीडेंट व जाम की भारी चर्चा क्षेत्र में रहती है। गहरा से लेकर नरी तिराहे तक प्लास्टिक मंडी में भारी वाहन अपने मन मुताबिक लोडिंग करके रांग साइड से आवा गमन

Read More

कुछ ढाबों पर व रोड के दाएं बाएं ठेले लगाकर कर रहे खाद तेल का दोबारा इस्तेमाल होने वाले तेल से हो रहा गम्भीर बीमारियों का खतरा

उन्नाव। नेशनल हाईवे रोड पर कुछ ढाबों पर व रोड के दाएं बाएं ठेले लगाकर कर रहे खाद तेल का दोबारा इस्तेमाल जले हुए खाद तेल के इस्तेमाल से लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा हाईवे रोड के कुछ ढाबों पर और झटपट बनने वाले स्ट्रीट फूड के सैकड़ो ठेले लगते

Read More