Home > अपराध समाचार > दबंगों के इशारे पर किसान नेताओं को किया जा रहा प्रताड़ित – किसान मंच

दबंगों के इशारे पर किसान नेताओं को किया जा रहा प्रताड़ित – किसान मंच

कस्बे के दो सिपाहियों पर भी लगे गंभीर आरोप

अवध की आवाज़
बिसवा। सीतापुर किसान मंच के जिला संगठन मंत्री राजू खान ने आई जी आर एस के माध्यम से एक शिकायती पत्र भेज कर कथित सत्ताधारी दल के दबंग नेताओं पर स्थानीय पुलिस की मिली भगत से किसान नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 16 सितंबर को किसान नेता राजू खान अपने गांव से बिसवा की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में काका ढाबा के पास मन्नू पुत्र राजू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ नशे में धुत होकर राजू खान को घेर लिया और गाली गलौज मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंचे कुछ राहगीरों ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देर रात होने के कारण पीड़ित रात में कोतवाली नहीं जा सका। किंतु रात ही में लगभग 2:00 बजे आरोपी कस्बे में ही तैनात सिपाही पीयूष और गौरव के साथ पड़ोस के ही गांव के एक लड़के को आरोपी की प्राइवेट कार में बिठाकर थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमियापुर स्थित राजू के बकरी पालन केन्द्र पर प्रार्थी की तलाश में पहुंच गए। परंतु राजू खान बिसवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैया स्थित अपने आवास पर होने के कारण आरोपियों के हाथ नहीं लग सके। सुबह जानकारी होते ही प्रार्थी जब शिकायत लेकर कोतवाली बिसवा पहुंचा तो स्थानीय पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने की बजाय उल्टा उसे ही शाम तक कोतवाली में बिठाए रखा।       जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अन्य किसान नेताओं ने भी स्थानीय पुलिस से वार्ता की और की और शिकायत का संज्ञान लेने को कहा। परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। किसान मंच जिला प्रभारी अंबुज श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा की सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर स्थानीय पुलिस किसान नेताओं द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते उठ रहे सवालों से बचने के लिए इस तरह के कारनामे कर किसान नेताओं पर दबाव बनाना चाहते हैं। किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि कस्बे में तैनात सिपाही किस आधार पर दूसरे थाना क्षेत्र में किसान नेता की तलाश करने गए? जिम्मेदार अधिकारी दूसरे थाना क्षेत्र में जाने की बात संज्ञान में न होने की बात कह कर कोतवाली पुलिस द्वारा सारे मामले पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी उ०प्र० शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है कि मा० मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा प्रदेश में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद सीतापुर में किसान मंच की अग्रणी भूमिका के चलते पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं को मिल रहा संरक्षण एक सोंचनीय प्रश्न है। किसान मंच द्वारा शीघ्र ही इन मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *