Home > स्थानीय समाचार > लोक निर्माण में बिना कार्य वेतन ले रहे सैकड़ों अवर अभियंता को लेकर प्रमुख अभियंता का घेराव

लोक निर्माण में बिना कार्य वेतन ले रहे सैकड़ों अवर अभियंता को लेकर प्रमुख अभियंता का घेराव

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । लोक निर्माण विभाग में कार्यरत सैकड़ो अवर अभियंता (विद्युत/यॉत्रिक) के पास कोई कार्य न होने से जबरदस्त रोष व्याप्त है। विभाग में भवन सम्बन्धी कार्य व सड़कों के निर्माण में सरकारी मषीनों के उपयोग न होने से सैकड़ों की संख्या में विद्युत/यॉत्रिक संवर्ग के अवर अभियंता बेकार घूम रहे हैं जिन पर विभाग प्रतिमाह करोड़ों रूपये वेतन के रूप मे व्यय कर रहा है। पूर्व में वर्ष 2002 में ‘‘टाटा कन्सलटेन्सी द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर बेकार घूम रहे अवर अभियंता (विद्युत/यॉत्रिक) को सिविल की ट्रेनिंग दिलाकर कार्य लिये जाने का प्रस्ताव षासन ने मानते हुए 20 अवर अभियंताओं को वर्श 2003 में 6 माह की ट्रेनिंग दिलाकर सिविल कार्य में लगाया गया था। परन्तु उसके बाद से लेकर अभी तक लगभग 14 वर्शो से विभाग/षासन ने उस व्यवस्था को बन्द कर रखा है और बिना कार्य ही करोड़ों रूपये वेतन के रूप में विद्युत/यॉत्रिक संवर्ग पर व्यय कर रहा है परन्तु विभाग में कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता की वजह से यह प्रक्रिया षुरू नही हो पा रही है जबकि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 के अध्यक्ष इं0 हरि किषोर तिवारी जी लगातार प्रयास करते रहे हैें। चूंकि तिवारी जी उ0प्र0 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद के भी प्रदेष अध्यक्ष हैं अतः उन्होने परिशद के स्तर से भी बहुत प्रयास किये एवं मुख्य सचिव द्वारा ‘‘ विभाग द्वारा प्रस्तावित ट्रेनिंग दिलाकर कार्य योग्य बनाने की प्रक्रिया षुरू कर दी जाये ताकि बिना कार्य वेतन ले रहे कर्मचारियों का उपयोग विभाग में ही हो सके ’’ स्पश्ट निर्देष दिये गये। जिस पर प्रमुख अभियंता, विकास एवं विभागाध्यक्षों ने भी षासन को स्पश्ट संस्तुति की है।
परन्तु वर्तमान में अवर अभियंताओं का व्यवस्थापन देख रहे प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) इं0 ए0के0 षर्मा द्वारा प्रकरण पर नकारात्मक दृश्टिकोण के कारण प्रक्रिया बाधित हो रही है जिस कारण प्रदेष के समस्त अवर अभियंताओं (वि0/यॉ0) में जबरदस्त रोश व्याप्त था। इसी वजह से आज दिनंाक 19.4.2017 को अध्यक्ष इं0 हरि किषोर तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों अवर अभियंताओं ने प्रमुख अभियंता इं0 ए0के0 षर्मा का घेराव कर जबरदस्त धरना प्रदर्षन किया। तदुपरान्त प्रमुख अभियंता, विकास एवं विभागाध्यक्ष इं0 वी0के0 सिंह जी के कक्ष में हुई बैठक में इं0 ए0के0 षर्मा ने संघ की मांग को स्वीकार करते हुए 24 अप्रैल तक प्रस्ताव बनाकर प्रकरण को आगे बढ़ाने का विष्वास दिलाया। इसी प्रकार वर्तमान सरकार की प्राथमिकता वाला सड़को को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने ’’ कार्य में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों पर प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष के साथ संघ के प्रतिनिधि मण्डल की बड़ी लम्बी एवं गंभीर वार्ता हुई एवं सरकार मंशा के अनुरुप गढ्ढा मुक्त सड़के अतिशीाघ्र बनाने हेतु कमियों को दूर कर अंजाम दिलाने की बात तय हुई।
प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष इं0 वी0के0 सिंह द्वारा सडकों को गढ्ढा मुक्त किये जाने में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों का शीघ्र निराकरण किये जाने एवं प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) इं0 ए0के0 षर्मा द्वारा वि0/यॉ0 संवर्ग को सिविल ट्रेनिंग कराये जाने के प्रकरण में सकारात्मक कार्यवाही के आष्वासन पर फिलहाल धरना प्रदर्षन को स्थगित कर दिया गया।
आज के धरना प्रदर्षन में वरिश्ठ उपाध्यक्ष इं0 दिवाकर राय, महामंत्री इं0 वी0के0 कुषवाहा, अतिरिक्त महामंत्री इं0 एन0डी0 द्विवेदी, अध्यक्ष मध्यक्षे़त्र इं0 एस0के0 त्रिपाठी, जनपद अध्यक्ष इं0 रामवीर सिंह, सचिव इं0 राजकरन पटेल, इं0 मिनहाजुल हक, इं0 षेश नाथ मौर्य, इं0 के0के0 गौतम, इं0 लवकुष भारती सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *