Home > स्थानीय समाचार > राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर समारोह का आयोजन

लखनऊ । आज एरा विश्वविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरा विश्वविद्यालय की नवनिर्मित लाइब्रेरी एण्ड इन्फार्मेशन साइंस विभाग का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अब्बास अली महदी द्वारा किया गया। इस अवसर बोलते हुए प्रो0 महदी ने शिक्षा के क्षेत्र में लाइब्रेरी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि यह एक ऐसा महत्वपूर्ण स्थान है जिसकी जरूरत प्रत्येक विद्यार्थी को होती है। इस अवसर पर डा0 पी0 पी0 रावत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुऐ और उन्होने पुस्तकालय के पितामह पदमश्री डा0 एस0 आर0 रंगनाथन की जीवनी पर प्रकाश डाला। एरा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो0 अब्बास अली महदी ने भी अपने सम्बोधन में पदमश्री डा0 रंगनाथन की उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकालय का अस्तित्व कभी समाप्त नहीं हो सकता। इस समारोह में 150 से भी अधिक लोगो ने भाग लिया जिसमे एरा विश्वविद्यालय,लखनऊ के नर्सिग कालेज की प्रधानाचार्य रीना भोवाल, फार्मेंसी कालेज के विभागा/यक्ष डा0 अली अहमद , डा0 मोहनी चैरसिया एवं ज्योति, मैनेजमेण्ट कालेज के प्रधानाचार्य डा0 सुनील धवन, रेडियोलाजी विभाग के डा0 खण्डूरी, डा0 डी0 पी0 गुप्ता, एनाटमी विभाग के विभागा/यक्ष डा0 पी0 के0 शर्मा, डा0 एम0 एस0 सिद्दीकी एवं डा0 तबरेज जाफर सहित एम0बी0बी0एस0,एम0डी0,एवं एलाईड हेल्थ साइंस के छात्रो एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरियन मि0 कासिफ खान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *