Home > स्थानीय समाचार > अटल स्वास्थ्य मेले में प्रतिभागी चिकित्सालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित

अटल स्वास्थ्य मेले में प्रतिभागी चिकित्सालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में 17 एवं 18 दिसंबर को जनपद में अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया था | अटल स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग करने वाले निजी चिकित्सा संस्थानों एवम् स्वयं सेवी संस्थाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि अटल स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है । अभी तक चार अटल स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा चुके हैं । जिनमें आपने अपना योगदान दिया है । बड़ी संख्या में आपने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराईं । हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी आपका ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा ।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी,एन यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ए.पी.सिंह, डॉ संदीप सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, डीसीपीएम विष्णु प्रताप, पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा, सचिन दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।
इन चिकित्सालयों और स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित-एसजीपीजीआई,केजीएमयू,मिडलैंड हेल्थकेयर, मेदांता अस्पताल,चरक अस्पताल,सहारा अस्पताल,रीजेन्सी अस्पताल,अपोलो मेडिक्स अस्पताल,चंदन अस्पताल,एरा मेडिकल कॉलेज, ग्लोब मेडिकेयर,ओ.पी. चौधरी हॉस्पिटल,हेल्थ सिटी अस्पताल,सरस्वती डेंटल कॉलेज,टीएस् मिश्रा कॉलेज,इन्टीग्रल मेडिकल कॉलेज,अजंता अस्पताल
सन आई अस्पताल,तारा नेत्रालय,अवध अस्पताल
सेवा हॉस्पिटल,नोवा अस्पताल,गोयल अस्पताल,नारायण सेवा संस्थान,शेखर अस्पताल
जगरानी अस्पताल,अजंता हॉस्पिटल,आइकन अस्पताल,केयर डायग्नोस्टिक आलम बाग,एसआर हॉस्पिटल,आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन,खन्ना डायग्नोस्टिक,वेलसेन मेडीसिटी, एसएचएम अस्पताल,एएलपीएस, दिल्ली/लखनऊ,सीएनएस हॉस्पिटल,टीसी आई सेंटर,टेंडर,पाम ,सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर,सेंट मेरी हॉस्पिटल बुलाकी अड्डा,केके अस्पताल,हरमैन अस्पताल,एलेंट्रा कैंसर इंस्टीट्यूट,मेडॉक्स अस्पताल स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) , फैमिली हेल्थ इंडिया वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *