Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी भ्रष्टाचार रोकने के लिए कितने ही बड़े कदम उठा ले लेकिन भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी भ्रष्टाचार रोकने के लिए कितने ही बड़े कदम उठा ले लेकिन भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा

यह मामला विकासखंड रामपुरा के गांव लोधी पुरा का

माधौगढ़ (जालौन )। उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में कई विकास खंडों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे कई बार भ्रष्टाचारी के मामले के बारे में कई विकास खंडों में कई मामले हो चुके हैं ।आज 8 सितंबर 2021 को जालौन से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर विकासखंड रामपुरा का मामला सामने आया इस ब्लॉक के गांव लोधी पुरा निवासी शांति पत्नी उदय वीर और बंटी पत्नी शिव सिंह ने मीडिया टीम को बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने आवास दिया था। जिसके पैसे मेरे खाते में आ चुके थे ।जिससे हमने अपनी कच्ची झोपड़ी पक्की बना ली है ।तथा शिकायतकर्ता ने यह भी बताया मेरे ग्राम पंचायत सेक्रेटरी साहब रविंद्र ने ₹10000 नगद मुझसे लिया है ।और अभी तक ₹18000 आवास निर्माण मजदूरी के मेरे खाते में रुपये नहीं डाले हैं ।और मुझसे ₹5000 की मांग और कर रहे हैं। जिसकी शिकायत करने हम खंड विकास अधिकारी के पासआए हैं। बड़ा सवाल ये उठता है ।यूपी सरकार गरीबों के लिए एक नई योजना निकालती है ।वहीं जिले के आला अधिकारी वाह रे वाह क्षेत्रीय अधिकारी लूटने का काम करते हैं। बड़ी-बड़ी बातें कर के गरीब लाचारो को लूट लेते हैं ।इससे यह महसूस होता है ।कि सरकार इनको तनख्वाह नहीं देती है। क्योंकि गरीब लाचारो से 5000 ₹10000 की मांग की जाती है। जिस कार्य गुजारियों की ग्रामीण शिकायत करने जाते हैं। तो वह यह कह कर टाल देते हैं। और जांच कर कार्रवाई होगी का भरोसा दे दिया जाता है । और ग्रामीण वहां से चले आते हैं। लेकिन ना ही इन अधिकारियों के ऊपर कोई कार्रवाई होती है । आला अधिकारियों के द्वारा ले देकर मामले को रफा-दफा कर लिया जाता है। अब देखते हैं मीडिया टीम ने शांति देवी पत्नी उदयवीर और कई लोगों की शिकायत पर खबर लिखना चालू की है देखते हैं ऐसे अधिकारियों के ऊपर शिकंजा कस्ता है या नहीं। इन गरीब लाचारो को न्याय मिलता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *