Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > हुसैनिया नेत्र शिविर में हुआ 538 मरीजों का परीक्षण

हुसैनिया नेत्र शिविर में हुआ 538 मरीजों का परीक्षण

-380 को चश्मे, 430 को फ्री दवा मिली, 79 मरीजों का होगा ऑपरेशन
-इस्लामिया के प्रबन्धक मो. अल्ताफ ने किया शिविर का उद्घाटन (शावेज़ नक़वी)
इटावा। अंजुमन ए हुसैनिया कमेटी की ओर से शहर के इस्लामिया प्राइमरी स्कूल में हुसैनिया नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों को परीक्षण के बाद निशुल्क दवा व चश्मे वितरित कर ऑपरेशन के लिए मरीजों को चयनित किया गया।
शिविर का उद्घाटन इस्लामिया कालेज के प्रबन्धक मो.अल्ताफ ने किया, इसके बाद मौलाना जाहिद रजा, मौलाना वाजिद अशरफी, कारी शहवाज़ अनवर की मौजूदगी में गौसे पाक की फ़ातिहा के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ। नेत्र चिकित्सा शिविर में सुधा आई केयर हॉस्पिटल इटावा के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. आशीष, डॉ. आरकेएस भदौरिया, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अदीब मोहम्मद, मो. हसन, अंकित, मोहम्मद सरताज ने मरीजों का परीक्षण किया। हुसैनिया नेत्र शिविर में कुल 538 नेत्र रोगियों का परीक्षण हुआ, 380 नेत्र रोगियों को फ्री चश्मे, 430 नेत्र रोगियों को फ्री दवा का वितरण किया गया। साथ ही ऑपरेशन के लिए 79 नेत्र रोगी चयनित किये गए। नेत्र शिविर में कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा, सेकेट्री मो. जावेद वारसी, शुएब अशरफ़ी रूमी, दिलशाद, खुर्शीद, गुड्डू अब्बासी, असरार अहमद, कासिम, सकलैन, मुन्ना वारसी, मो. जफर सहित समस्त कमेटी का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में मौलाना मो. अहमद चिश्ती, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, इरशाद अली टिंकू, हाजी अजीम वारसी, शावेज़ नक़वी, शफी अहमद बालक, अय्यूब, की सोहिल वारसी ,मुहम्मद रेहान उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा ने अतिथियों, डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *