Home > पश्चिम उ० प्र० > मतदाता सूची में फर्जी वोट बढ़ाने की शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं

मतदाता सूची में फर्जी वोट बढ़ाने की शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं

हाथरस : सिकंदराराऊ में नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में फर्जी वोट बढ़ाने की शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी से वार्ड संख्या 24 व 25 में फर्जी वोट बढ़ाने की शिकायत की गई। मोहल्ला मटकोटा निवासी मुहम्मद इसरार ने शिकायत की है कि नगर पालिका के वार्ड 25 में एक ही व्यक्ति के रिश्तेदारों के वोट बीस वर्ष से सम्मिलित हैं, जो कि बिलराम, कासगंज, एटा व निधौली कला, मारहरा हाथरस के निवासी हैं। परिसीमन होने पर मतदाता सूची में शामिल फर्जी मतदाताओं के नामों पर आपत्ति के साथ विलोपन फार्म जमा किए थे। बीएलओ पूनम ने नगर पालिका के लिपिक को उक्त फार्म जमा कर दिए, लेकिन निकाय संबंधी कार्य देख रहे लिपिक ने फर्जी रूप से बनाए गए वोट नहीं कटवाए। बार्ड 24 के मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में षडयंत्र के तहत बार्ड 25 में स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जबकि वार्ड 24 के मतदाता वार्ड 25 के एरिया में नहीं रहते। उक्त मतदाताओं के नाम दोनों वार्डो की सूची में आज भी अंकित हैं। वार्ड 25 से ऐसे मतदाताओं के नाम काटे जाएं। शिकायतकर्ता 29 जुलाई एवं 15 मई 2017 को भी शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दे चुका है। इसी प्रकार वार्ड12 व 6, 9 में भी फर्जी वोट बढ़ाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *