Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > रोजगार मेले में 34 पात्र व्यक्तियों का हुआ चयन

रोजगार मेले में 34 पात्र व्यक्तियों का हुआ चयन

उरई, जालौन। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी ए के श्रीवास्तव व सेवायोजन अधिकारी के संयुक्त मार्गदर्शन में शुक्रवार को कोंच खंड विकास कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया कंपनी के एसएचओ संदीप महतो व सुपरवाइजर आशीष यादव ने बताया कि रोजगार मेले में सुरक्षा क्षेत्र(सिक्युरिटी गार्ड)में रोजगार हेतु कुल 34 पात्र व्यक्तियों का चयन किया गया।21 से लेकर 37 वर्ष निर्धारित आयु,शारीरिक लंबाई 168 सेमी, वजन 56 किग्रा से 90 किग्रा व दसवीं पास होने की अहर्ता पूरी करने वाले उक्त सभी 34 पात्र व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 350 रुपये जमा करने के बाद तिथि निर्धारित कर एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके बाद चयनित व्यक्तियों की 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नियुक्ति होगी।उन्होंने बताया कि स्थायी नियुक्ति वाले व्यक्तियों को पीएफ,ईएसआईसी लोन, पेंशन,6 लाख रुपये तक के बीमा की सुविधा के साथ ही दो बच्चों का दाखिला इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में हो सकेगा।विदित हो कि गत रोज नदीगांव ब्लॉक कार्यालय में भी रोजगार मेला आयोजित किया गया था जहां कुल 20 व्यक्तियों का चयन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *