Home > अवध क्षेत्र > अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समेकित शिक्षा के अर्न्तगत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांगजनों) के उत्साहवर्धन हेतु के सुअवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम, सीतापुर में आयोजित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समेकित शिक्षा के अर्न्तगत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांगजनों) के उत्साहवर्धन हेतु के सुअवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम, सीतापुर में आयोजित किया गया।

सीतापुर दिनांक। (सू0वि0) दिनांक 03 दिसम्बर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समेकित शिक्षा के अर्न्तगत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांगजनों) के उत्साहवर्धन हेतु के सुअवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम, सीतापुर में आयोजित किया गया। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदय, सीतापुर, मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर, अपर जिलाधिकारी, सीतापुर उपस्थित रहे। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक), सीतापुर व जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), सीतापुर, प्रमोद कुमार गुप्ता व जिला व्यायाम शिक्षक आदि अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों को बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया व जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तदोपरान्त गौरी बाल विद्या मन्दिर, रोटी गोदाम के बच्चों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मनमोह लिया। उसके बाद मिशन जूनियर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के लिये स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा मन्द बुद्धि बालकों की गुब्बारा दौड़ करायी व क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों क्रमशः अंशु, सुधांशु व आशीष सभी गोंदलामऊ विकास खण्ड को मेडल व पुरस्कार का वितरण किया व अस्थि विकलांग बालकों की 100 मीटर की रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों क्रमशः पुनीत कुमार-महोली, शौर्य-बिसवां व मानुष-गोंदलामऊ को मेडल व पुरस्कार का वितरण किया। मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर द्वारा झण्डी दिखाकर मेकअप रेस करायी गयी जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों क्रमशः हिमांशु-एलिया, ज्ञान प्रकाश-परसेण्डी व प्रान्शु-मिश्रिख को मेडल व पुरस्कार का वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिये गये। तदोपरान्त अन्य प्रकार के विभिन्न 44 प्रकार के खेलों का आयोजन कर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता बालक व बालिका को मेडल व पुरस्कार व अन्य सभी को सान्त्वना पुरस्कार का वितरण किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर के दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है वर्ष 1992 से इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय रीति-रिवाज के रुप में प्रचारित किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को 1992 से पूरी दुनिया में ढेर सारी सफलता के साथ हर साल लगातार मनाया जा रहा है। वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा दिव्यांगजनों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में उनके आत्म-सम्मान, लोक-कल्याण और सुरक्षा की प्राप्ति के लिये दिव्यांगजनों की सहायता करना है।
जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), सीतापुर, प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति समाज की सोंच में बदलाव लाना व विकृत लोगों के साथ ही अन्य परिजनों को उनके अधिकार के लिए जागरूकता फैलाना। इस दिवस को मनाने का एक उद्देश्य और है कि उनके प्रति करुणा आत्मसम्मान और जीवन को बेहतर बनाने का समर्थन और सहयोग दोनों करना। विश्व दिव्यांग दिवस पर वर्ष-2021 की थीम पूर्ण सहभागिता और समानता है। इसके तहत समाज में दिव्यांग लोगों के प्रति सहानुभूति तो होगी साथी उन्हें जीवन में हर कार्य में बराबर अवसर व अधिकार के प्रति सामान्य नागरिकों को जागरूक करना साथ ही सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
आज के कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त अपूर्व दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ, मनीष पाण्डेय, प्रान्तीय प्रवक्ता, जूनियर शिक्षक संघ, रामचन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ, डॉ0 प्रियांशु, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर, इंडियन बैंक, जनपद के समस्त स्पेशल एजूकेटर व अन्य सहयोगी साथीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *