Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पहली बार हुआ शादी सम्मेलन (इज्तमाई शादी) का आगाज़

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पहली बार हुआ शादी सम्मेलन (इज्तमाई शादी) का आगाज़


सात जोड़ो की कराई गई शादी, राधे राधे गार्डन जिन्नात वाली मस्जिद के पास
इटावा। आलइंडियाओलमावमशाईखवोर्डयूनिट इटावा की जानिब से इज्तेमाई शादी (सामूहिक विवाह) का एक शानदार और कामयाब हुआ दूल्हा दुल्हन को यूनिट की जानिब से उनकी रोज़ मर्रा इस्तेमाल जरूरती चीजें दी गई। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि हुज़ूर सैयद अशरफ मियाँ की सरपरस्ती राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ड सुफी फोरम ओर आल इंडिया ओलमा व मशाईख वोर्ड में वा तमाम इटावा शहर के ओलेमा मशाइख़ की मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ जिसमें शहर व दिगर बाहर के इलाके के लोग व तमाम धर्मों के लोग हुए शामिल हुए ओर दुल्हा दुल्हन को दुआ आशीर्वाद से नवाज़ा आल इंडिया ओलमा व मशाईख वोर्ड के अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा अल्लाह ने दुनिया में सबसे पहला रिशता दुल्हा दुल्हन के रूप में मिला इटावा युनिट व देश के अमन मुहब्बत के लिए दुआ मांगी गई। जिसमें युनिट के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद अशरफी, सरपरस्त मौलाना वाजिद अशरफी, हाफिज उमर, हाफिज मुहम्मद अहमद अकबरी सैकेट्री हाजी शेख आफताब, खजांची मुमताज़, मीडिया प्रभारी मुहम्मद अज़ीम (मुअज्ज़म), सलाहकार कासिम फारूकी, नायब सदर अज़हर फरीदी, उपाध्यक्ष हाफिज मुहम्मद फैज़ान चिश्ती, चांद भाई फर्नीचर वाले, नगर अध्यक्ष अनस (कैफ), समीर भाई जैनुल आबदीन व सभी मेम्बरान मौज़ूद रहे। जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने सभी युनिट व जिला इटावा, जसवंतनगर की युनिट के लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
सोहिल खान अवध की आवाज इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *