Home > पश्चिम उ० प्र० > आयकर विभाग के छापे के दौरान व्यापारी को हृदयाघात, बरेली रेफर

आयकर विभाग के छापे के दौरान व्यापारी को हृदयाघात, बरेली रेफर

3 दिन से जारी आयकर विभाग की कार वाइपर शहर के व्यापारियों में रोष
कासगंज, (वेबवार्ता)। कासगंज में घी व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर बीते 3 दिन से लगातार आयकर विभाग द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कार्रवाई के चलते शुक्रवार कि सुबह संबंधित व्यापारी को अचानक हृदयाघात हो गया। आनन-फानन में उसे परिवारीजन स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा के लिए बरेली रेफर कर दिया है। आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इधर शहर के व्यापारियों में इस तरह व्यापारी के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश पनप गया है। व्यापारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया है, लेकिन विभागीय लोगों ने स्थानीय व्यापारियों कोई सुनवाई नहीं की है। शहर के सहावर गेट इलाके में स्थित घी व्यवसायी सुधीर कुमार गुप्ता उर्फ दद्दा के यहां 3 दिन पूर्व आगरा से आई आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। परिवार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की घेराबंदी कर लगातार दस्तावेज खंगालने का काम आयकर विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा है। इसी दौरान शुक्रवार को सुबह 10 बजे व्यवसायी सुधीर कुमार गुप्ता को अचानक हृदयाघात का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें शहर के मिशन हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस के माध्यम से गहन चिकित्सा के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है। सुधीर कुमार गुप्ता के पुत्र सौरभ गुप्ता एवं उनके परिजन बरेली रवाना हो गए हैं। इधर इस तरह हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर व्यापार मंडल के संगठनों ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया है, लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल के मुताबिक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर अधिकारियों से उनके द्वारा मिलने का प्रयास किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया है। इधर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मिश्रा गुट के जिला चेयरमैन जितेंद्र वार्ष्णेय, राजेंद्र गुप्ता, गुंजन अग्रवाल, अश्वनी चतुर्वेदी एवं मनोज शर्मा ने भी अधिकारियों से बातचीत का प्रयास किया है, लेकिन उनका भी कोई संपर्क नहीं हो सका है।
जितेंद्र वाष्र्णेय का कहना है कि सुधीर कुमार गुप्ता का मुनीम एवं समस्त दस्तावेज आयकर विभाग के कब्जे में हैं। वे लगातार जांच पड़ताल कर रहे हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया है कि सुधीर कुमार गुप्ता को बाईपास सर्जरी हो चुकी है। ऐसे में आयकर विभाग की कार्रवाई को अधिकारियों द्वारा रोक देना चाहिए। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद ही कार्रवाई जारी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *