Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > मानक विहीन कार्य करवाने का लगाया आरोप

मानक विहीन कार्य करवाने का लगाया आरोप

उरई जालौन। विकास खण्ड कदौरा के अलग अलग ग्राम पंचायतों में मानक विहीन सीसी निर्माण कार्यो में ठेकेदार सहित प्रधान की मनमानी का आरोप लगा ग्रामीणों ने रुकवाया काम और किया हंगामा वर्तमान में ग्राम पंचायत बड़ागांव तथा परौसा में जारी सीसी निर्माण में मानक विहीन कार्य व पक्षपात का आरोप लगाते हुए निर्माण में आपत्ति जताई गयी जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कदौरा की ग्राम पंचायत बड़ागांव मे 3 सौ मीटर सीसी निर्माण जो कि गुल्लातर चौराहे से लेकर संतराम टेलर के मकान तक जारी है। जिसमे ग्रामीण चरन सिंह, दयाराम, बालक राम ,प्रेम बाबू ,रामकिशोर, बच्चा सेठ, चंद्रभूषण आदि ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि उक्त सीसी निर्माण मानक विहीन किया जा रहा है। जिसमे कम सीमेंट व अधिक मात्रा में बॉलू का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही उक्त सीसी की ऊंचाई भी मानक विहीन है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से की है यहां तक कि निर्माण में भेदभाव भी किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कार्य प्रधान की मिलीभगत से नरेगा योजना के तहत करवाया जा रहा है। साथ ही गांव में नरेगा योजना के तहत इतने कच्चे कार्य नही हुए जिससे योजना में कच्चे पक्के निर्माण के 60/40 का रेशियो का ग्राफ शाशन के विपरीत है। मामले में शुक्रवार को ग्रामीण चरन सिंह द्वारा ब्लाक में शिकायती पत्र देकर जांच करवाने की मांग की गई वही बड़ागांव प्रधान लाखन सिंह द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर सी सी निर्माण में बाधक बन रहे लोगो के ऊपर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ग्राम परौसा में भी 3 सौ मीटर सी सी निर्माण बलखण्डी के दरवाजे से लेकर बिजलीघर तक किया जा रहा है। जिसमे ग्रामीणों राजेश कुमार , देवी सिंह, पूरन सिंह , कैलाश, वीर सिंह, बहादुर , कपिल कुमार, बलखण्डी ,महेश देव सिंह आदि ने आरोप लगाया कि प्रधान और ठेकेदार के द्वारा आठ एक का मशाले का प्रयोग किया जा रहा है जो पूर्णतः मानक विहीन है। जिसकी ग्रामीणों ने बी डी ओ से शिकायत कर जांच की मांग की है वही मामले में खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी सिंह द्वारा कहा गया कि उक्त सम्बन्ध उन्हें कोई सूचना शिकायत नही मिली है। और जानकारी की जा रही है मानक विहीन कार्य करवाया जा रहा है तो जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *