Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > राजनीति में भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नहीं

राजनीति में भागीदारी के बिना समाज का विकास संभव नहीं

सेन सविता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
उरई,कोंच। सेन सविता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सेन ने कहा है कि अभी भी हमारा समाज राजनैतिक और शैक्षिक रूप से काफी पिछड़ा है। जब तक हमारे समाज की राजनीति में उपयुक्त भागीदारी नहीं होगी तब तक हमारे समाज का संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि चाहे एक वक्त भूखा रहना पड़े लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलाएं क्योंकि आज के दौर में शिक्षित समाज ही देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकता है। यह बात उन्होंने कोंच केधनुताल स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने उपजातियों में बंटे सेन, सविता, याज्ञिक समाज को एकजुटता का भी पाठ पढ़ाया। बुंदेलखंड सेन सविता एकता समिति के तत्वाधान में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सेन के पहली बार आगमन पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संतराम याज्ञिक, मुकेश याज्ञिक द्वारा संजोए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सेन रहे तथा विशिष्टड्ढ अतिथियों की श्रृंखला में दीपक रनवां, आकाशदीप झांसी, पवन माधौगढ़ आदि मंचस्थ रहे। संरक्षक छक्कीलाल याज्ञिक ने कहा कि संगठन का उद्देश्य बिखरे समाज को एकजुट करना है ताकि समाज में वह अपेक्षित सम्मान प्राप्त कर सकें। इस दौरान प्रधान सिमिरिया हरीचंद्र, अंशुल याज्ञिक, पवन, ब्रजेंद्र, दीपक, आकाश, सुरेंद्र, हरिश्चंद्र, संतोष, बृजबिहारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *