Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > पालिका ने बनाई जाम के झाम से निपटने की रणनीति

पालिका ने बनाई जाम के झाम से निपटने की रणनीति

शहरी पथ विक्रेताओं को बांटे जाएंगे परिचय पत्र
उरई। शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए पालिका ने नई योजना बनाकर उस पर अमल शुरू कर दिया है। वर्तमान में शहर की तंग सड़कों पर पथ विक्रेता कारोबार कर रहे हैं। इससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत पेश आती है लेकिन पथ विक्रेताओ को खुले स्थानों पर बसाने के बाद लोगों की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।
इसके लिए पालिका ने नगर में नौ वेंडिंग जोन और पांच नॉन वेंडिंग जोन बनाए हैं। बिजनेस एनोवेशन लखनऊ की टीम ने नगर पालिका, तहसील व नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के क्रास वेरिफिकेशन के तहत 2245 दुकानदार चिह्निड्ढत किए थे जिसमें 66 अपात्र पाए गए। 2179 दुकानदारों को इसके दायरे में रखा गया है। 580 दुकानदारों का वेरिफिकेशन कर उनके परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं जो जल्द ही पथ विक्रेताओं को कैंप लगाकर बांट दिए जाएंगे जिसकी वैधता एक साल रहेगी। वह पालिका के नियम के अनुसार एव वेंडिंग जोन के तहत दुकान लगाएंगे। ईओ पालिका संजय कुमार ने बताया कि नगर में नौ वेंडिंग जोन व पांच नॉन वेंडिंग जॉन बनाए गए है जिसमें वेंडिंग जोन के अंतर्गत कालपी रोड से मेडिकल कालेज, शहीद भगत सिंह से करमेर रोड, जिला परिषद से कोंच, जिला परिषद से जालौन रोड चकमा की कुईया, जिला परिषद से चुर्खी रोड चौराहा, रानी लक्ष्मी तिराहे से स्टेशन तक, अग्रवाल धर्मशाला से अजनारी रोड तक रहेंगे। वहींघंटाघर से भगत सिंह चौराहे तक,भगत सिंह चौराहा से अंबेडकर चौराहा तक,घंटाघर से इलाहाबाद बैंक तिराहे तक,माहिल तालाब से बजरिया तक,घंटाघर से राठ रोड प्लेटफार्म तक पथ विक्रेता दुकान नहीं लगा पाएंगे। पालिका द्वारा जो पथ विक्रेताओं के परिचय पत्र जारी हुए है उनको शीघ्र ही बंटवाकर उन दुकानदारों को उचित स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *