Home > पश्चिम उ० प्र० > कासगंज > आरक्षण पर कासगंज रोड स्थिति कार्यालय पर प्रेस वार्ता

आरक्षण पर कासगंज रोड स्थिति कार्यालय पर प्रेस वार्ता

कासगंज | सवर्ण पिछड़ा एकता मंच के संस्थापक/अध्यक्ष निशान्त चौहान ने कासगंज रोड स्थिति कार्यालय पर प्रेस वार्ता आहुति की। प्रेस वार्ता में संस्थापक /अध्यक्ष निशांत चौहान ने कल न्यूज़18 पर सवर्णो के आरक्षण पर चली डिबेट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एमएलसी सुनील यादव साजन द्वारा राजपूतों(क्षत्रिय)सवर्ण समाज को अंग्रेजो व मुगलों का गुलाम गुलाम बताया गया।जिस पर निशांत चौहान ने समाजवादी के प्रवक्ता सुनील साजन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि राजपूत समाज अग्रेजो व मुगलो का गुलाम होता तो सपा प्रवक्ता सुनील साजन आज सुल्तान,सत्तार,या खान होते।देश में जितने भी राजा महाराजा हुए सवर्ण समाज राजपूत समाज में ही जन्मे।राजपूत समाज में महाराणा प्रताप,पृत्वी राज चौहान,अनंगपाल तोमर जैसे महान योद्धा राजपूत समाज में ही जन्मे।देश की अधिकतर रियासते राजपूतो की ही है। सपा प्रवक्ता सुनील साजन के बेतुके व्यान से राजपूत समाज में भारी रोष व्याप्त है | राजपूतो को गुलाम बताकर राजपूत समाज की भावनाओ को आहत किया गया है जिसे राजपूत समाज कतई बर्दास्त नही करेगा। सुनील साजन जैसे नेता देस में जातिवाद का जहर घोल रहे है | चौहान ने सुनील साजन को चेतावनी देते हुए कहा कि सोते गए शेर को मत जगाओ यदि राजपूत समाज अपनी पर आ गया तो सुनील साजन तुझे छट्टी का दूध याद दिला देगा।साथ ही जो भी राजपूत समाज का युवा सुनील साजन के मुंह पर कालिख पोतेगा उस राजपूत समाज के व्यक्ति को सवर्ण पिछड़ा एकता मंच 11000 रुपए देकर सम्मानित करेगा। चौहान ने कहा की सुनील साजन यदि अपनी अम्मी का दूध पिया है तो हाथरस आकर दिखाए।हम बता देंगे राजपूत गुलाम है या आज़ाद है।युवा नेता पवन ठाकुर ने कहा कि सुनील साजन के बयान से स्पस्ट है कि सपा प्रवक्ता पूर्णतः सवर्ण बिरोधी मानसिकता के है जो समाज मैं आपसी भाई चारे को तोड़ जातिय कटुता बड़ा रहे है। पूर्व प्रधान मायादेवी चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को राजपूत सवर्ण विरोधी सुनील साजन को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। नही तो राजपूत समाज आगामी 2019 के लोक सभा चुनाव में सपा के विरोध में मतदान करेगा।प्रेस वार्ता में गोविंद चौहान,सचिन ठाकुर,पुष्पेंद्र पुंढीर,प्रमोद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *