Home > पश्चिम उ० प्र० > टोंटी कारोबारियों के आवास पर केन्द्रीय सीजीएसटी टीम का छापा

टोंटी कारोबारियों के आवास पर केन्द्रीय सीजीएसटी टीम का छापा

मथुरा। शहर की पुलिस चैकी कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत टोंटी कारोबारी हेमंत बंसल और सुकेश बंसल के आवास पर बीती रात वित्त मंत्रालय की सीजीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। उनके साथ आगरा की वाणिज्य कर अधिकारियों की टीम भी मौजूद रहीं। माना जा रहा है कि कर चोरी की शिकायत पर यहां पहुंची टीम ने फर्म से जुड़े दस्तावेजों को खंगाले हैं। इस संबंध में मथुरा वाणिज्य कर अधिकारी ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। गौरतलब हो कि, मथुरा जिले में टोंटी कारोबार प्रसिद्ध है। यहां कृष्णा नगर स्थित टोंटी कारोबारी हेमंत बंसल और सुकेश बंसल का आवास है। दोनों कारोबारियों द्वारा वाणिज्य कर चोरी करने की शिकायतें पूर्व से चली आ रही थी। कारोबारियों के यहां पूर्व में भी वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है। गुरूवार की रात्रि में अचानक कारोबारी सुकेश बंसल और हेमंत बंसल के घर आधा दर्जन गाड़ियों से वाणिज्यकर के अधिकारी पहुंचे और घर में मौजूद कर्मचारियों और फर्म से जुड़े लोगों से पूछताछ की। कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के बाद टीम ने देर रात घर जाने की अनुमति दे दी। वहीं करोड़ों रूपये की कर चोरी के मामले में वाणिज्यकर अधिकारी अपनी जांच को जारी रखे हुए हैं। टोटी कारोबारी सुकेश बंसल तो टीम को घर पर ही मिले लेकिन हेमन्त बंसल के इंदौर होने के चलते टीम मथुरा रूकी हुई है। सूत्रों की मानें तो, टोंटी कारोबारी के यहां पूर्व में भी वाणिज्य कर विभाग की छापामार कार्रवाई हो चुकी है, उस समय बंसल कारोबारी का मनोहर मेटल कंपनी नामक फर्म थी, जिस पर करोड़ों की कर चोरी का आरोप था और कारोबारी ने करोड़ों का कर भी अदा किया था। बाद में कारोबारी ने फार्म को बंद कर दिया था और दूसरी फर्म के माध्यम से अब कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल वाणिज्य कर अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से बचते रहे। सूत्रों की मानें तो कई कारोबारी कर चोरी के मामले में संलिप्त माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *