Home > पश्चिम उ० प्र० > क्षेत्र में कारखाने न लगने से बेरोजगारी पनप रही

क्षेत्र में कारखाने न लगने से बेरोजगारी पनप रही

माधौगढ़ | माधौगढ़ तहसील क्षेत्र का एक बड़ा दुर्भाग्य कहें या दुविधा कि यहां पर तमाम नेताओं को सत्ता मिली पर किसी ने रोजगार के लिए किसी भी तरह के कारखानों की स्थापना नहीं की जिसके चलते इस क्षेत्र के लोग दूसरे जगहों पर पलायन को मजबूर हैं । या फिर कहीं किसी और जनपद या राज्य में अपना गुजारा चलाने को मजबूर हैं साढ़े चार लाख मतदाता करीब करेंगे विधायक का चयन
माधौगढ़ विधानसभा में करीब 442552 मतदाता विधायक का चयन करेंगे। विधानसभा में करीब 239686 पुरुष , 20287महिला और उन्नीस अन्य मतदाता हैं । जिनके मतदान हेतु 579मतदेय स्थल 430मतदान केंद्र 651सेक्सन 579बीएल ओ और 58सुपरवाईजर बनाए गए हैं । बताते चलें माधौगढ़ तहसील में करीब 140604 पुरुष 117319महिलाएं और 15अन्य मतदाता हैं। कुल मिलाकर तहसील माधौगढ़ के 257938 मतदाता मतदान करेंगे। तहसील माधौगढ़ में अस्सी प्लस के 6553 सैकडा प्लस के 69और 2731 दिव्यांग मतदाता हैं । वहीं रामपुरा में 116बूथ माधौगढ़ में 133बूथ कुठौंद में 40और नदीगांव में 54बूथ कुल मिलाकर 343बूथ बनाए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *