Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > बबीना में काली माता मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व धूम धाम से निकाली गई माता की शोभयात्रा

बबीना में काली माता मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व धूम धाम से निकाली गई माता की शोभयात्रा

तीन दिवसीय शिव मंदिर में रुद्राभिषेक मंत्रोवाच अनुष्ठान के बाद मंदिर में हुई स्थापना
कदौरा/जालौन।बबीना काली माता मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सहित अन्य आयोजन करवाते हुए सम्पूर्ण गांव के धार्मिक स्थलों में ईश्वर का आवाहन करते हुए शोभयात्रा निकाली गयी एव बाद में मा की स्थापना धूम धाम से करवाई गयी।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम बबीना में अलग अलग धार्मिक स्थलों में जारी आयोजन में काली माता मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए
आयोजक शिवराम यादव द्वारा
शिव मंदिर में करवाये जा रहे रुद्राभिषेक कार्यक्रम में सम्मलित होते हुए दोनों धार्मिक आयोजन एक साथ करवाये गए जिसमे बाहर से आये पण्डित आचार्यो द्वारा कलश यात्रा के बाद दो दिन लगातार मंत्रोवाच के जरिए माता काली की प्राण प्रतिष्ठा का आवाहन किया गया एव सोमवार को गांव में माता की शोभयात्रा साज बाज सहित निकाली गई जिसमें भजन कीर्तन करते हुए महिला पुरुष श्रद्धालूओ द्वारा साज बाज सहित भजन कीर्तन करते हुए शोभयात्रा में भाग लिया गया।
सोमवार की दोपहर विधि विधान से शिवमन्दिर में हुई माता की स्थापना व रुद्राभिषेक आयोजन के लिए पूजा पाठ जारी रही जिसमे विधान को लेकर माता को एक दिन अन्न में व एक दिन जल में स्थान दिया गया साथ ही मंत्रोवाच करते हुए ईश्वर का आवाहन किया गया एव पूजा विधि पूर्ण होने पर माता की मूर्ति को लेकर सम्पूर्ण ग्राम में जगदीश मंदिर शिव मंदिर बड़ी माता मंदिर श्री कृष्ण मंदिर श्रद्देश्वर मंदिर तिकुरियन माता मंदिर ईश्वर का आवाहन करते हुए साज बाज सहित शोभयात्रा निकाली गई।एव शाम को मंदिर में माता की स्थापना हो सकी।
आयोजन में शिवराम यादव अंकित द्विवेदी राजेन्द्र यादव रवींद्र यादव व श्रद्धालु पवन द्विवेदी नीरज सिंह सत्तू द्विवेदी सौरभ तिवारी बउवा पण्डित देवेन्द्र द्विवेदी मयंक सिंह रोहित सिंह मोहित सुमित पिंकू सिंह नीरज पाल शिवदास पाल महिपाल सिंह रवि यादव सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।वही रवींद्र यादव द्वारा बताया गया कि कल मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *