Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > भीषण ठंड के चलते कोटेदार द्वारा एक सैकड़ा असहाय व्रद्ध जनों को उढाये कम्बल

भीषण ठंड के चलते कोटेदार द्वारा एक सैकड़ा असहाय व्रद्ध जनों को उढाये कम्बल

बढ़ी गलन से जनजीवन अस्त व्यस्त घरो में दुबके लोग
कदौरा,जालौन। संक्रांति के बाद मौसम में बढ़ी गलन सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त है वही अलग अलग समाजसेवियों द्वारा असहायों को कम्बल भेंट कर सहयोग कर रहे है जिससे ऐसे लोगो का सर्दी से बचाव हो सके ग्राम कोटेदार द्वारा गांव में ऐसे एक सैकड़ा गरीबो का चयन कर उन्हें निजी कम्बल वितरण किये गए।जिससे असहायों द्वारा धन्यवाद दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि मौसम में आई गिरावट से सर्दी में बढोत्तरी हुई है जिससे गलन दिन पे दिन बढ़ रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है बचाव के लिए लोगो का सहारा अलाव व घर बना हुआ है।जिससे लोग घरो में ही दुबके हुए है साथ ही ठंड की चपेट में काफी लोग बीमार भी हो रहे है।
बुधवार को ग्राम बबीना में गतवर्ष की भांति कोटेदार नीलू तिवारी व प्रतिनिधि अवधेश द्विवेदी द्वारा गांव के आधा सैकड़ा असहाय व्रद्ध बेवा व मजदूरों को निजी खर्च से कम्बल वितरण किये गए साथ ही सभी एकत्र लोगो को जलपान कराकर सर्दी बचाव की अपील की गयी।
कम्बल प्राप्त करने वाले असहायों में सुबरातिन करीमन अशोक जगन्नाथ दयालु दुर्गादीन प्रियंका रामौतार भूरी गयाप्रसाद रेणु रामकुमार मंटू महेश रमेश भूरा छंगा टीकाराम राधारानी व अन्य के द्वारा कहा गया कि ऐसी सर्दी में उनके काम मजदूरी भी बन्द हो चुकी है जिससे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है एव बढ़ रही ठंड कम होने का नाम नःही ले रही जिन लोगो ने कम्बल पाकर सराहना की गयी एव कहा कि समाज मे एक दूसरे की मदद करने से गरीबो की राहत मिलती है वही कम्बल वितरण करते हुए अवधेश दुबे द्वारा कहा गया कि आधा सैकड़ा से अधिक ऐसे लोगो को कम्बल भेंट किये गए है जो असहाय है व पराश्रित व्रद्ध है उक्त कम्बल से उक्त लोगो को सर्दी से कुछ न कुछ राहत मिलेगी।मौके पर राम जी दुबे नीलू द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *