Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला 20 वर्षीय युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला 20 वर्षीय युवक का शव

मोहम्मद मोइनुद्दीन की रिपोर्ट

खोडारे गोण्डा : संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला 20 वर्षीय युवक का शव मृतक के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिलामुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी ।
पहलुओं पर शुरू किया जांच ।
जानकारी के मुताविक थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित अल्लीपुर बाजार में शराब की दुकान के पीछे एक 20 वर्षीय राजेश वर्मा खोडारे से कुछ दूर स्थित ए0 डी0 यम0 बंगला केपास रहने वाले युवक का शव सन्दिग्ध अवस्था मे मंगलवार के देर रात्रि में पड़ा होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के चाचा बनारसी ने बताया कि उनका भतीजा मृतक राजेश वर्मा गाव के एक युवक के साथ घर से सोमवार को दोपहर में निकल कर गया था मगर जब वह घर नही लौटा तो उसके छोटे भाई राकेश ने उसके मोबाइल पर फोन मिला कर पूछा तो मृतक ने बताया कि खोडारे में हूँफिर जब उसका इंतजार करने के बाद जब दोबारा उसके मोबाइल न0 पर फोन मिलाया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला काफी इंतजार और खोजबीन के बाद जब उसके साथी पर फोन मिलाकर पूछा गया तो उसने बताया कि वह अलीपुर बाजार में पड़ा है सूचना पाकर मृतक के चाचा ने डायल 100 व खोडारे पुलिस को इसकी सूचना दिया सूचना पाकर सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पीयम के लिए भेज कर मृतक के चाचा के तहरीर पर संग ले गएआरोपित युवक वउसके सभी बिदुवो पर जाच शुरू कर दिया है इस बाबत थानाध्यक्ष विरजेंद्र पटेल ने बताया कि मृतक के चाचा के तहरीर पर शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकता है अभी कोई मुकदमा नही लिखा गया है ।
ज्ञात हो कि इसी दो महीने के बीच कई हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *