Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बेमौसम की भारी बरसात वा पत्थर गिरने से किसान लोगों की फसल हुई बर्बाद,,

बेमौसम की भारी बरसात वा पत्थर गिरने से किसान लोगों की फसल हुई बर्बाद,,

जिला संवाददाता, विनोद कुमार सिंह,
गोंडा।शुक्रवार को लगभग 2:30 बजे से लेकर 4:00 बजे तक भारी बरसात के साथ गोंडा में पत्थर भी गिरा जिससे किसानों की फसल को काफी नुकसान हुई है। कुछ किसानों के गेहूं की फसल और सरसों की फसल में काफी पानी बरसने व पत्थर गिरने से फसल बर्बाद हो गई जिससे किसान लोग बहुत ही दुखी है। इस प्रकार से आगे बताते चलें कि बेमौसम की भारी बरसात से किसान लोग बहुत ही आहत हुए जबकि कुछ किसान लोगों का कहना है कि बारिश होने से हम किसानों के गेहूं सरसों की सिंचाई हो गई जिससे हम लोगों का आर्थिक रूप से मजबूती हुई है। अर्थात जो पैसा से सिंचाई करना था वह हमारा बचत हुआ। इस प्रकार से जबकि लगातार 1 महीने से शीत लहर और गलन बरकरार है उसके पश्चात 2 दिन से भारी आंधी, हवा के साथ तेज बारिश होते हुए साथ में पत्थर भी गिरने से किसान लोगों को काफी नुकसान हुआ है जिससे किसान लोग चिंतित हुईए है। टेंपो चालक तिवारी ड्राइवर जो कि मोतीगंज से लेकर गोंडा तक टेंपो चलाते हैं उन्होंने बताया कि गोंडा में लगभग ढाई सौ ग्राम का पत्थर गिरा जिससे आम आदमी आहत हुआ है अब आप समझ लीजिएगा गोंडा क्षेत्र में जिस एरिया में ढाई, ढाई सौ ग्राम का पत्थर गिरा होगा वहां फसल कहां बच सकती है। इस प्रकार से आगे बताते चलें कि सब्जी का व्यापार करने वाले लोग भी बहुत आहत हुए क्योंकि टमाटर की फसल फूल के बाद फल आ गया था पत्थर गिरने से सब टमाटर फूट,फट गए जिससे सब्जी का व्यवसाय करने वाले लोगों को बहुत ही नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *