Home > स्थानीय समाचार > 2 अप्रैल को हर साल बहुजन शहीद दिवस मनाएंगे : सावित्री फूले

2 अप्रैल को हर साल बहुजन शहीद दिवस मनाएंगे : सावित्री फूले

भारत बंद में मारे गए बहुजन शहीदों को सरकारी नौकरी दी जाए
लखनऊ। भाजपा सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले ने बुधवार को राजधानी के प्रेस क्लब में वार्ता करके केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए बहुजन समाज के वोटों पर जम कर निशाना साधा। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान मारे गए दलितों को 50 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग केन्द्र सरकार से करते हुए सांसद फूले ने कहा कि बंद के दौरान मारे गए बहुजन समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 2 अप्रैल को बहुजन शहीद दिवस मनाया जाएगा। देश में बहुजन समाज की संख्या 85 प्रतिशत बताते हुए साध्वी ने तत्काल जातीय जनगणना करवाने की मांग करते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए संविधान में कानून बनाया गया था लेकिन कुछ दलित विरोधियों को ये रास नहीं आ रहा है और उन्हीं लोगों ने भारत बंद के दौरान दलितों को मारा है।
14 सूत्रीय मांगों को रखतें हुए सावित्री बाई फूले ने कहा कि दलित भारत बंद में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कह रहे थे परंतु उनको हिंसात्मक तरीके से रोका गया। बहुजन समाज अब चुपचाप नहीं बैठेगा और अपने ऊपर हो रहें हर अत्याचार का मुंह तोड़ जवाब देगा। अपनी पार्टी भाजपा का नाम ना लेते हुए कहा कि मनुवादी लोग प्रशासनिक आंतक का सहारा लेकर दलितों को पदावनत कर रहे हैं और लोकतंत्र में कमजोर वर्गों के अत्याचार निवारण एक्ट को समाप्त करने का काम किया है। भाजपा का नाम लिए बगैर केन्द्र सरकार पर हमला बोलतें हुए तीखे तेवरों से साध्वी ने निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार भाजपा शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार, उत्पीड़न तथा रेप जैसी घटनाएं बढ़ गई है जिसको तत्काल प्रभाव से रोका जाएं। नमों बुद्धाय जन सेवा समिति उ०प्र० के तत्वाधान में प्रेस वार्ता करते हुए सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले तीखे तेवरों के साथ भाजपा पर हमला बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *