Home > मध्य प्रदेश > IFWJ प्रदेश सचिव डॉ डीडी मिश्रा व अजय द्विवेदी ने अर्नब की गिरफ्तारी पर जताया खेद

IFWJ प्रदेश सचिव डॉ डीडी मिश्रा व अजय द्विवेदी ने अर्नब की गिरफ्तारी पर जताया खेद

अवध की आवाज

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।रिपब्लिक न्यूज़ चैनल का दावा है कि अर्नब को उस मामले में गिरफ्तार किया गया जो पहले ही बंद किया जा चुका है इस घटना की पूरे देश मे पत्रकारों ने व आम जनमानस ने निंदा व विरोध प्रदर्शन की है।पूरे देश के साथ साथ सिंगरौली के पत्रकारों ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार व देश की सबसे बड़ी व पुरानी संगठन IFWJ पत्रकार संगठन के एमपी प्रदेश सचिव डॉ डीडी मिश्रा व IFWJ के सक्रिय सदस्य व मीडिया प्रभारी अजय द्विवेदी ने इस घटना की घोर शब्दों में निंदा की है।डॉ डीडी मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी पर जो हमला हुआ वह कायरनापूर्ण हरक़त है ,यह प्रेस के साथ ब्यवहार का तरीका नही है यह तो इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है जब प्रेस के साथ ऐसा ब्यवहार किया गया था, आगे समाजसेवी डीडी मिश्रा ने कहा कि सरकार विरोधी हर आवाज को कुचलने का प्रयास लोकतंत्र पर धब्बा है ,भारत ने तो एक ही बात सीखी है ,हर जोर जुल्म की टक्कर में शंघर्स हमारा नारा है आगे मिश्रा ने इसे कला दिन बताया।वहीँ पत्रकार अजय द्विवेदी ने भी इस घटना की आलोचना कड़े शब्दों में की है और कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा करके लोकतंत्र को सर्मसार किया है अर्नब के खिलाफ राज्य शक्ति का दुरुपयोग ब्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है स्वतन्त्र प्रेस पर हम हमले का विरोध करते हैं अगर अर्नब को गिरफ्तार भी करना था तो उसका भी एक तरीका था जो उन्होंने नहीं अपनाया कुल मिलाकर ये दृश्य समझ से परे लगा ये समाज हित व देश हित मे ठीक नहीँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *