Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी विंध्याचल में बालिका सशक्तीकरण मिशन की प्रतिभागियों को सिखाया गया आत्मनिर्भरता का गुण

एनटीपीसी विंध्याचल में बालिका सशक्तीकरण मिशन की प्रतिभागियों को सिखाया गया आत्मनिर्भरता का गुण

संवाददाता
सिंगरौली | राष्ट्र के सबसे विशालतम विद्युत संयंत्र एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना द्वारा बालिका सशक्तीकरण मिशन का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के तहत आस-पास के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं के व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ अनेक प्रकार के नवीन प्रशिक्षण भी दिये जा रहे हैं | इसी क्रम में एनटीपीसी-विंध्याचल में चल रहे बालिका सशक्तीकरण मिशन के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान मे अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं प्रेरणा श्रोत उपस्थित सिंगरौली जिले की ए डी एम आदरणीय सुश्री रिजु बाफना ने बालिका सशक्तीकरण मिशन की प्रतिभागी बालिकाओं से मिलकर अपने बचपन से लेकर कलेक्टर बनने तक के अनुभवों को साझा किया उन्होनें बताया कि मुझे अपनी मंजिल को प्राप्त करने में हमारे माता-पिता का विशेष योगदान रहा है। सभी प्रतिभागी बालिकाओं को उन्होनें जीवन मे अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को महत्व देने पर बल दिया अपने अनुभवों को साझा करते समय मुख्य अतिथि महोदया ने बालिकाओं से अखबार, अच्छी-अच्छी किताबे पढ्ने एवं सामान्य ज्ञान बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं ने अपने जीवन मे आगे बढ्ने एवं अपनी मंजिल प्राप्त करने हेतु अपने अंदर चल रहे प्रश्नों को मैडम के सामने रखा, जिसका उत्तर उन्होनें बखूबी दिया | इससे पूर्व महाप्रबंधक मानव-संसाधन श्री उत्तम लाल नें अपने स्वागत सम्बोधन में बालिका सशक्तीकरण मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रम के विषय मे संक्षिप्त परिचय दिया और उन्होनें बताया कि इन बच्चो के अंदर अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की इच्छा है, जिससे कि यह अपने जीवन मे आगे बढ़ सके तथा अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके। आप का मार्गदर्शन इन लोंगों के जीवन को सफल बनाने मे मददगार साबित होगा
इस अवसर पर महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ श्रीमती संगीता कौशिक, महाप्रबंधक क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान श्री पंकज इकबोटे, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री स्नेहाशीस भट्टाचार्या, प्रबन्धक मानव संसाधन श्रीमती कामना शर्मा, एनटीपीसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ वेयर फूट की ट्रेनर भी उपस्थित रहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *