Home > पूर्वी उ०प्र० > एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

एसबीआई के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र में नगर पंचायत गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस के बगल में लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम टूटी देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी। रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। जिसमें चोरों ने एटीएम मशीन में लगे स्क्रीन को चोरों ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोग बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकले। लोगों ने एटीएम को टूटा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। चोरों की संख्या कितनी थी। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। एटीएम से चोरी का प्रयास विफल होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं घटना की सूचना पाकर गंगापुर चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। क्षतिग्रस्त एटीएम को देख ऐसा लग रहा है कि चोरों ने कैश निकासी के लिए चोरी प्रयास की होगी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही पता चलेगा कि चोरों की संख्या कितनी थी। एटीएम को क्षतिग्रस्त के लिए किस हथियार का प्रयोग किया गया है। वहीं गंगापुर चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि आसपास किसी शादी समारोह में आए हुए किसी शराबियों कैश निकासी के लिए आए हुए होंगे। पैसा ना निकलने पर घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैंक अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है। सीसीटीवी देखने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *