Home > पूर्वी उ०प्र० > जिलाधिकारी ने ग्रामों व मजरों में करायें गये कार्यों की ली जानकारी

जिलाधिकारी ने ग्रामों व मजरों में करायें गये कार्यों की ली जानकारी

रिपोर्टर संतोष गुप्ता


बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जिले में विद्युतीकरण कराएं गये कार्यों का अधिकारियों एवं जनप्रतिनियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने ग्रामों व मजरों में करायें गये कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश संबन्धित को दिया। साथ ही अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वे जनपद में सौभाग्य योजना के तहत कराएं गये कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं जाए। सभी कार्यदायी संस्था अपने-अपने ग्रामों में कराएं गये कार्यों का भ्रमण कर अपूर्ण कार्यों को पूरा कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक के दौरान विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था ट्रान्सरियल ने 1708 ग्रामों/मजरों, बजाज कार्यदायी संस्था ने 1328, के0इ0आई0 संस्था ने 836 ग्रामांे/मजरों में कार्य कराया गया है, जिसमें बजाज 182 ग्राम/मजरा व के0इ0आई0 52 ग्राम/मजरा द्वारा कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्थाओं ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस बैठक में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, एडीएम, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अशोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त एसडीओ विद्युत, जेई व कार्यदायी संस्था व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *