Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > चौहान विकास सीमित की बैठक सीतारामपुरग्रंट के सगरागढ़ में हुई संपन्न

चौहान विकास सीमित की बैठक सीतारामपुरग्रंट के सगरागढ़ में हुई संपन्न

दीपक वर्मा की रिपोर्ट

मनकापुर(गोण्डा) अन्तिम हिन्दू सम्राट पृश्वीराज चौहान भारत शासक रहे और चौहान समाज के साथ सभी समाज के हितो का हमेशा ख्याल रखा करते थे।
उक्त विचार रविवार को विकासखण्ड बभनजोत के सीतारामपुरग्रंट के सगरा गढ़ चौहान डीह में चौहान विकास सीमित के बैनर तले आयोजित बैठक में चौहान विकास सीमित जिलाध्यक्ष राम सागर चौहान मुख्य अतिथि ने लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहाँ कि लोगो का विकास तब होगा जब समाज के सभी लोग एक जुट रहे और नशा मु।क्ति हो कर एक-दूसरे साथ कन्धा मिला कर सुख-दुःख में शमिल हो।श्री चौहान ने कहा कि उदाहरण के तो तौर पृथ्वी राज चौहान को लेकर उनके पद चिन्हो व बताये मार्ग पर चलने से सफलता हशिल की जा सकती है और ऐसा करने पर पूरे समाज एक संदेश जायेगा।चौहान समाज का कोई भी कार्यक्रम हो उसमे सभी लोगो को शमिल होना चाहिए।

इसी क्रम अलख नारायन चौहान ने अपने सम्बीधन में कहा कि चौहान समाज को अगर आगे बढाना है तो पहले हम लोगो शिक्षित होना पडेगा।शिक्षा से आगे बढा जा सकता है।इसी क्रम में राम देव चौहान,विजय कुमार चौहान,संरक्षक महा देव चौहान ,रविंद्र कुमार चौहान,रमेश चौहान आदि लोगो ने सम्बोघित किया।इसके पूर्व सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर मुख्य अतिथि संरक्षक महादेव चौहान,जिलाघ्यक्ष बलरामपुर राम सागर चौहान संयुक्त रुप से पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम की अघ्यक्षता अनिल कुमार चौहान व संचालन रंजीत चौहान किया।इस मौके पर लवकुश चौहान,पवन चौहान,विनोद चौहान,राजू चौहान,राम स्वरुप चौहान,मंसाराम चौहान,कमलेश चौहान,सतीश चौहान,राम स्नेही चौहान,दिनेश,चौहान,साधुराम मायाराम,हरिराम,सन्तराम,रामखेलावन,रामदुलारे,संदीप चौहान सहित चौहान समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *