Home > पूर्वी उ०प्र० > सदर विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किये टूलकिट व प्रमाण पत्र

सदर विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरित किये टूलकिट व प्रमाण पत्र


रिपोर्टर संदीप सक्सेना
बलरामपुर | शनिवार को धर्मपुर के जिला उद्योग एवम उद्दम प्रोत्साहन केंद्र पर प्रशिछुओ को टूल किट व प्रमाणपत्र वितरित किया गया।मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने कुल 30 लाभार्थियों को अच्छी किस्म के टूल किट व प्रमाण पत्र दिया।सदर विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है सभी सम्रद्ध हो।सरकार प्रशिक्षण योजना चलाकर लोगो को स्वरोजगार बना रही है।
उद्योग उपायुक्त रूपेश कुमार आनंद ने बताया की विभाग के तरफ से 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था पहला ट्रेड दर्ज़ी,दूसरा हलवाई जिसमे लोगो को प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें टूल किट प्रमाण पत्र व मुद्रा योजना के तहत लोन भी दिया गया है।सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम जो अनुसूचित जाति/जनजाति/ओबीसी के कुल 104 महिला/पुरुषों से सम्बंधित है का प्रशिक्षण समापन अगले माह मार्च में होने के कारण इनको प्रमाण पत्र एवं टूलकिट के साथ प्रति लाभार्थी 5000 का चेक अगले माह प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *