Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रपति करेंगे शताब्दी समारोह का उद्घाटन

राष्ट्रपति करेंगे शताब्दी समारोह का उद्घाटन

पूर्व प्रधानमंत्री व डीएवी महाविधालय के पूर्व छात्र अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर, कल 25 फरवरी को भरत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द डीएवी कालेज ग्राउण्ड, में डीएवी कालेज शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेगे साथ ही राष्ट्रपति कालेज के पूर्व छात्र भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहजारी बाजपेई की प्रतिमा का भी अनावरण करेगे, जिसे इसी वर्ष उ0प्र0 सरकार के सहयोग से स्व0 अटल बिहारी बाजपेई एक्सीलेंस सेंटर तथा अटल बिहारी द्वार की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित कियागया है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान डीएवी कालेज प्रबंध समिति के सचिव डा0 नागेन्द्र स्वरूप ने दी।
उन्होने बताया राष्ट्रपति ने डीएवी काॅलेज से वाणिज्य स्नातक की परीक्षा उत्र्तीण की। समारोह में राष्ट्रपति का शाश्वस्त अभिनन्दन किया जायेगा साथ ही महाविधालय के एनसीसी के 50 कैडेटस राष्ट्रपति को मानद सलामी प्रस्तुत करेगे। बताया पूर्व छात्र स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा महाविधालय में पूर्ण साज सज्जस के साथ स्थापित की जायेगी जिसे विधालय के ललित कला विभाग के शिक्षक-शिकाओं और छात्र-छात्राओं ने बनाया है। कहा हमें गर्व है कि जिन क्रान्तिवीरो ने क्रान्ति की ज्वाला प्रज्जवलित की उसका साक्षी डीएवी कालेज भी बना। कहा क्रान्तिवीरो के इतिहास में डीएवी कालेज का नाम स्वर्णाक्षरो में अंकित है। कहा महाविधालय के अनगिनत पूर्व छात्र आज भी राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक सेवाओं में अपना नेतृत्व कर देश की सेवा कर रहे है और शताब्दी वर्ष पर ऐसे पूर्व श्रेष्ठतम छात्र-छात्राओं का शीर्घ ही महासम्मेलन आयाजित किया जायेगा, उनके प्रेरणा स्रोत के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विशेष दीर्घा बनायी जायेगी। बताया महाविधालय प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव इंजीनियर गौरवेन्द्र स्वरूप इण्डियन सांसद कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ सदस्य कुमकुम स्वरूप इण्डियन संाइंस कांग्रेस की काउंसिल मेम्बर है। समारोह में राष्ट्रपति इण्डियन सांइंस के महानुभावों को सम्मानित करेंगे। साथ ही शैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त करने वाले 21 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, 6 को रजत व एक छात्र को कांस्य पदक प्रदान करेंगे। प्रमुख रूप से छात्र कर्नल हरविंदर सिंह, दीपक कुमार, मार्या जबीं को परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए तथा एनसीसी के अण्डर आफीसर प्रताप सिंह सचान तथा एनएसएस के मोहम्मद हयात के साथ क्रिकेट खिलाडी तन्मय श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया जायेगा। डा0 स्वरूप ने बताया महाविधालय में शोध, तकनीकी और व्यावसायिक व रोजगारपकर शिक्षा को बढावा देने के लिए पाठयक्रमों का संचालन किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *