Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर में हुजूर की आमद मरहबा, नारो के साथ निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

बलरामपुर में हुजूर की आमद मरहबा, नारो के साथ निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

इकबाल खान
बलरामपुर। जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस शहर के सभी मोहल्ले से निकल कर नौशहरा ईदगाह पर एकत्रित हुआ और वहा से जलूस फिर एक भव्य रूप में निकल कर वीर बिनय चौराहे होते हुए सराय फाटक पर पहुंचा सराय फाटक पर नौजवान कमेटी द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया | उसके बाद जुलूस नगर पालिका अध्यक्ष कितबुन्निशा के आवास पर पहुंचा जहां पर जुलूस ए मोहम्मदी पर फूलों की बारिश की गई और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली और उनके सहयोगीयो ने जुलूस की अगुवाई कर रहे उलमा ए कराम को साफा वह माला पहनाकर स्वागत किया | उसके बाद जुलूस सब्जी मंडी होते हुए चौक बाजार मे पहुंचा | जहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के पुत्रों और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एस पी यादव सपा जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल सपा महासचिव फ्लावर जावेद व उनके सहयोगियों ने जलूस का स्वागत किया और प्याउ स्टाल लगाकर पानी पिलाया। फिर जलूस अपने परंपरागत मार्ग होते हुए लब्बैक या रसूल अल्लाह, हुजूर की आमद मरहबा,नारो के साथ जुलूस बड़े पुल ,बलुआ, गर्ल्स इंटर ,पजावा, चौक बाजार मेजर चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। जुलूस-ए-मोहम्मदी में हजारों लोग ने शिरकत की इस बीच जुलूस का जगह जगह पर लोगों ने भव्य स्वागत किया और जुलूस में शामिल लोगों को पानी सिन्नी वितरण किया जुलूस ए मोहम्मदी में लोगों ने जगह जगह लंगर का भी इंतजाम किया। जुलूस में नगर पालिका की तरफ से जगह जगह प्याउ स्टाल लगाया गया और पालिका द्वारा पानी पिलाने के लिये कर्मचारियों की नियुक्ति की गई व जलूस के रास्तो पर चुने व पानी का छिड़काव करा कर साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराई गई जुलूस में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा और जुलूस शांति पूर्ण संपन्न हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *