Home > स्थानीय समाचार > आगरा में चल रहे कार्यों से रू-ब-रू होंगी लखनऊ की आशा संगिनी

आगरा में चल रहे कार्यों से रू-ब-रू होंगी लखनऊ की आशा संगिनी

ज्योति मिश्रा
पाँच दिन के दौरे पर रवाना हुईं आशा संगिनी , एक-दूसरे के कार्यों को परखने का मिलेगा मौका
लखनऊ। सिफ़्सा द्वारा वित्त पोषित “ एक्सचेंज परियोजना” के अंतर्गत लखनऊ की आशा संगिनियां पाँच दिवसीय भ्रमण पर आगरा गयी हैं। आगरा जिले में 25 फरवरी से 1 मार्च तक वह रहेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखनऊ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को सुबह हरी झंडी दिखाकर बस को आगरा के लिए रवाना किया | मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से रवाना हुए 25 सदस्यीय दल में एक एएनएम, 19 आशा संगिनी, 2 ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, 2 ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक व जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक शामिल हैं।
यह दल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करेगा | 25 फरवरी को आगरा के पोषण पुनर्वास केंद्र व सिक न्यू बोर्नकेयर यूनिट, 26 फरवरी को आदर्श प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक व आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय भुगतान एवं शिकायत निवारण प्रणाली, 27 फरवरी को उपकेंद्र एवं हैल्थ वेलनेस सेंटर, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक व ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन , 28 फरवरी को आशा द्वारा गृह भ्रमण व बैठक तथा अन्य विशेष गतिविधियां जो आगरा जिले में चलायी जा रही हों उनका अवलोकन करेगा| भ्रमण दल 1 मार्च को लखनऊ वापस आएगा |
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आशा संगिनियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव होगा | दूसरे जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कामों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा जो कि उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाएगा | यह भ्रमण जिले में चल रही अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को जानने का भी एक सुनहरा अवसर है वे नयी चीजों को जानेंगी और लखनऊ आने पर वे अपने कार्य क्षेत्र में लागू करने का प्रयास करेंगी | इस तरह का अभिनव प्रयास जरूर रंग लाएगा यह हम सभी को पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *