Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपते हुए व्यापार सेवा समिति मनकापुर के पदाधिकारी गण

समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपते हुए व्यापार सेवा समिति मनकापुर के पदाधिकारी गण

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा । कोविड-19 महामारी काल के दौरान पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो चुके व्यवसाय से व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलों के बीच विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावकों पर लगातार फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है ।फीस जमा न करने पर बच्चों को परीक्षा मैं न शामिल करने की धमकी देकर अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं। बताते चलें कि मनकापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में करोना काल के दौरान बंद विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार फीस जमा कराने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। फीस माफी को लेकर व्यापार सेवा समिति मनकापुर के पदाधिकारियों व अभिभावकों द्वारा समय-समय पर विद्यालय प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता की गई किंतु विद्यालय प्रबंधन के मनमानी पूर्ण रवैया से वार्ता विफल रही। विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस जमा कराने को लेकर अभिभावकों को बार-बार प्रताड़ित किया जाता रहा । फीस न जमा करने की स्थिति में बच्चों को परीक्षा से भी वंचित करने की धमकी दी गई ।विद्यालय प्रबंधन के इस कृत्य से आक्रोशित व्यापार सेवा समिति के पदाधिकारी व अभिभावकों ने मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस मे जिला अधिकारी गोंडा / खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन मौजूद अधिकारियों को सौंप कर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि संचार विहार आईटीआई मनकापुर में स्थित सेंट माइकल विद्यालय व हंपी डंपी विद्यालय के प्रबंधन द्वारा करोना काल के दौरान की फीस मांग कर माननीय सुप्रीम कोर्ट व जिला अधिकारी महोदय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रबंधन द्वारा फीस को लेकर बच्चों के अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । फीस जमा न करने पर बच्चों को टेस्ट परीक्षा से वंचित करने की धमकी तक दी जा रही है। विद्यालय प्रबंधन के इस तानाशाही रवैया के कारण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने की कगार पर है। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार सेवा समिति मनकापुर के अध्यक्ष गिरिजेश कुमार कसौधन मोहल्ला सुभाष नगर के सभासद प्रतिनिधि/ महामंत्री दुर्गेश,( बबलू सोनी ) उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, अधिवक्ता कृष्ण कांत मिश्रा, राजेश शर्मा, प्रिंस जयसवाल ,राकेश सोनी समेत दर्जनों अभिभावक शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *