Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इटियाथोक क्षेत्र में जुलूस निकालकर धूमधाम के साथ मनाया गया बारावफात

इटियाथोक क्षेत्र में जुलूस निकालकर धूमधाम के साथ मनाया गया बारावफात

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। इटियाथोक कस्बे सहित क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बारावफात का त्यौहार कस्बे सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर मदरसा शिक्षकों व मौलानाओं के द्वारा स्कूली बच्चों की रैली इस्लामिक झंडों सहित गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दुबे व वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे इसी क्रम में क्षेत्र के अन्य गांवों में भी बीट प्रभारी व बीट आरक्षी की मौजूदगी में निकाले गए जुलूस को सकुशल संपन्न कराया गया आपको बतादे की 12 रबी उल अव्वल त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोग मुस्लिम धर्म के संस्थापक व मुसलमानों के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाते हैं इस दिन पूरी रात मस्जिदों, मदरसों व घरों में प्रार्थनाएं चलती है जुलूस निकाले जाते हैं, मुसलमान इस दिन मजलिसें लगाते है, नमाज पढ़ते हैं उन्हें याद कर शायरी और कविताएं पढ़ी जाती हैं। पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर घरों और मस्जिदों को सजाया जाता है, नमाजो और संदेशों को पढ़ने के साथ-साथ गरीबों को दान दिया जाता है उन्हें खाना खिलाया जाता है, जो लोग मस्जिद नहीं जा पाते तो घर में ही कुरान पढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *