Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोंडा में पालीटेक्निक के निकट, गोंडा बलरामपुर मार्ग से पूरब सतपाल महाराज के आश्रम जाने वाला मार्ग जलमग्न , राहगीर परेशान , नगर पालिका प्रशासन के लोग नहीं कर रहे ध्यान।

जनपद गोंडा में पालीटेक्निक के निकट, गोंडा बलरामपुर मार्ग से पूरब सतपाल महाराज के आश्रम जाने वाला मार्ग जलमग्न , राहगीर परेशान , नगर पालिका प्रशासन के लोग नहीं कर रहे ध्यान।

संवददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। जैसा की विधित है लगातार बारिश होने की वजह से गोंडा में निकट पॉलिटेक्निक स्कूल के पास बलरामपुर गोंडा मार्ग पूरब साइड सतपाल महाराज जी का आश्रम है रोड से आश्रम जाने के लिए पूरा मार्ग में पानी भरा हुआ है भक्तगण व राहगीरों आने जाने में होती है परेशानी। कई ग्राम सभा के लोगों को आने जाने के लिए यह रास्ता जोड़ताहै। जबकि आने जाने वाले लोगों को पानी में होकर जाना पड़ता हैलोगों को बहुत ही होती है परेशानी, लेकिन ना ही नगर पालिका प्रशासन दे रहा ध्यान और ना ही सभासद लोग जिससे मार्ग से यानी गोंडा हाईवे बलरामपुर मार्ग अर्थात गोंडा में ही मुख्य मार्ग से पूरब साइड में पड़ता है निकट पॉलिटिकल स्कूल के पास श्री सतपाल महाराज जी का आश्रम है आश्रम तक जाने के लिए वा अन्य कई ग्राम सभा में जाने के लिए राहगीरों को व भक्तगण लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि मार्ग पूरा जलमग्न है फिर भी लोग उसी पानी में पैंट, कपड़े ऊपर करके किसी तरह से इस पार से उस पार होते हैं क्योंकि हर व्यक्ति को सुबह से शाम तक घर पहुंचना होता है और कोई मार्ग ना होने से राहगीर लोग मजबूर होकर के इसी मार्ग से आते जाते हैं राहगीर व आम जनता वहां की करे तो क्या करें लगभग 15,,20 दिनों से रास्ते में पानी भरा हुआ है। जबकि अभी कोविद,19अभी समाप्त नही हुआ है। जलभराव होने से , जलभराव होने से कई प्रकार की बीमारियो को दे रहा है दावत।जल भराव होने से मच्छरों का प्रकोप होने से डेंगू नामक बीमारियो का दे रहा है न्योता। प्रशासन को इसके प्रति ध्यान देना चाहिए जिससे यहां के रहने वाले आने जाने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की समस्याओं से जूझना ना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *