Home > पूर्वी उ०प्र० > तुलसीपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन

तुलसीपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन

इकबाल खान
बलरामपुर।दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर तुलसीपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी वकील पांडेय पूर्व नगर अध्यक्ष व प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू अधिषासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में एक शान्ति कमेटी की बैठक की गई। पीस मीटिंग में तुलसीपुर नगर व देहात क्षेत्र में आने वाले गांव के दुर्गा पूजा समितियों को दिनांक 29 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्वक मनाने मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई।दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व पीस मीटिंग में आये हुए समिति पदाधिकारियों की आम सहमति से दिलीप गुप्ता ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि दुर्गा पूजा विसर्जन जलूस दिन में 3 बजे निकाल दिया जाएगा और शाम 7 बजे तक विसर्जन कर दिया जाएगा।दिलीप गुप्ता ने गड्ढा युक्त सड़कों को समतल कराने की मांग भी की।दिलीप गुप्ता के समय अनुसार मूर्ति विसर्जन करने पर पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ पप्पू ने दिलीप गुप्ता को बधाई दी तथा पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिध फ़िरोज़ खान पप्पू ने कहा की नवरात्री पर्व पर नगर पंचायत द्वारा सुबह 4 बजे से जलापूर्ति की विशेष सुविधा रहेगी तथा पथ प्रकाश पूजा स्थलों पर सुबह शाम साफ़ सफाई तथा चुना रेखांकित करने का कार्य दुर्गा पूजा के विसर्जन तक अनवरत जारी रहेगा तथा विसर्जन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था जेनरेटर द्वारा की जाएगी का वादा किया। थाना प्रभारी वकील पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व को आपसी सौहार्द से मनाएं यदि कहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो हमें अवश्य अवगत कराएं।पीस कमेटी बैठक अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिध फ़िरोज़ खान पप्पू अधिषासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार दिलीप गुप्ता बनारसी मोदनवाल जीवन लाल सोनी घनश्याम मिश्र मीरु शाह देवेन्द्र राष्ट्र्वादी सभासद पाटेश्वरी प्रसाद राजू कश्यप ग्राम प्रधान गण व दुर्गा पूजा समिति पदाधिकारी गण तुलसीपुर थाना प्रभारी वकील पांडेय क़स्बा इंचार्ज सभाजीत सिंह एस आई सुरेश वर्मा एस आई रमेश यादव देवी पाटन चौकी इंचार्ज राज किशोर वर्मा व समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *