Home > अवध क्षेत्र > चन्द्र प्रकाश टिबड़ेवाल की हत्या का अतिशीघ्र हो खुलासा-सीएम

चन्द्र प्रकाश टिबड़ेवाल की हत्या का अतिशीघ्र हो खुलासा-सीएम

केन्द्र सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाये भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता-सीएम
21 जून को प्रदेश में धूमधाम से मनाया जायेगा योग दिवस-योगी आदित्यनाथ
नई आबकारी नीति हो रही है तैयार-मुख्यमंत्री
गोरखपुर आरएनएस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सर्किट हाउस में लूट एंव हत्या के शिकार हुए गोरखपुर के व्यवसायी स्व0 चन्द्र प्रकाश टिबड़ेवाल के परिजनों से मुलाकात की, जिसमें उनकी पत्नी, बेटा, बेटी एंव भाभी शामिल थे। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। उन्होंने इस मौके पर जिलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि स्व0 टिबड़ेवाल की हत्या का खुलासा अतिशीघ्र किया जाये और हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये।
इससे पूर्व उन्होंने सर्किट हाउस में ही गोरखपुर मण्डल के सांसदों तथा विधायकों से मुलाकात की और प्रत्येक सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं एंव आवश्यकताओं से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे निरन्तर जनता के बीच रहें, उनके सुख दुख में शामिल हों, उनकी समस्याओं को सुने और उचित फोरम पर उसका निराकरण करायें। उन्होंने क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर सासंद राजेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय, सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, सांसद पंकज चैधरी, सांसद कमलेश पासवान तथा विधायक गण फतेह बहादुर सिंह, शीतल पाण्डेय, विपिन सिंह, संत प्रसाद, जन्मेजय सिंह, रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, जटाशंकर त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, संगीता यादव, कमलेश शुक्ला, विमलेश पासवान, अमनमणि त्रिपाठी, महेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर उनसे बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 26 मई को भाजपा की केन्द्र सरकार के  तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस बीच देश के सर्वांगीण विकास के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही हैं, किसानों, भूतपूर्व सैनिकों, मजदूरों, नौजवानों, छात्र छात्राओं, बेरोजगारों, पिछड़ों, महिलाओं, अनुसूचित जाति के लोगों तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए योजनाएं शामिल है। जिसका लाभ उन्हें मिलना शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री जी ने सांसदों, विधायकों एंव पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं सी अपील की कि वे सरकार की योजनाओं एंव उपलब्धियों को जनता तक पहुंचावें इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 26 मई को आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर में वे स्वंय भाग लेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने जा रहा है इसकी अभी से तैयारियां शुरू कर दी जायें, मतदाता सूची को देख लिया जाये तथा जिन पात्र व्यक्तियों के नाम छूट गये हैं उनका समय से नाम दर्ज करा दिया जाये।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में योगा का आयोजन किया जायेगा, यह बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है, इसमें हर प्रदेश वासी को भाग लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने बताया कि प्रदेश में एन्टी भू माफिया टास्क फोर्स का बनाया गया है, जो दबंग लोग गरीबों के या सरकारी भूमि पर कब्जा किये है वह भूमि कब्जा मुक्त कराया जायेगा तथा कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है इसे और ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नई आबकारी नीति बन रही है इसलिए अब आय दिन शराब की दुकानों को लेकर जो बवाल हो रहा है नही हो पायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी से वनटांगिया, पटरी रेहड़ी व्यवसाई तथा मानबेला किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने भेंट कर अपनी समस्याओं को बताया।
योगी का बड़ा फैसला, कहा-मैं खुद संभालूंगा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था
गोरखपुर।आरएनएस । उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था से परेशान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। योगी ने अब उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को खुद संभालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। हर हाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा। यह सारी बातें सीएम योगी ने गोरखपुर में कहीं हैं। वे शनिवार को गोरखपुर दौर पर हैं। गोरखपुर में उन्होंने साफ साफ कहा कि कानून व्यवस्था के मसले पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और जो लोग कानून हाथ में लेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सहारनपुर और संभल में हुई वारदातों के बाद योगी सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई थी, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा खुद उठाने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थोड़े बहुत कुछ लोग हैं जिनकी आदत अभी सुधरी नहीं है, उन्हें सुधारने के लिए काम किया जा रहा है लेकिन कानून को हाथ पर ले करके खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। गवर्नर राम नाईक ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षियों का हमला झेल रही योगी सरकार को न सिर्फ क्लीन चिट दी है, बल्कि यह भी कहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री इस मामले में गंभीरता से पहल कर रहे हैं। उनके मुताबिकघ् फिलहाल कानून व्यवस्था को लेकर यूपी में कोई समस्या नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा रमापति राम त्रिपाठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व एमएलसी विनोद पाण्डेय, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संत राज यादव, राकेश सिंह पहलवान, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, समीर सिंह, राम सजीवन मौर्य, ध्रुव नारायण, डा0 सत्येन्द्र सिन्हा, पी0के0 मल्ल, प्रदीप राव, चिरनजीव चैरसिया, मार्कण्डेय राय, संत कुमार द्विवेदी (बब्लू), श्याम नारायण दूबे, मीरा श्रीवास्तव, पत्मजा गुप्ता, अन्जू चैधरी, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *