Home > अवध क्षेत्र > थाना बांगरमऊ, जनपद उन्नापुलिस मुठभेड़ में शातिर गोकश गिरफ्तार

थाना बांगरमऊ, जनपद उन्नापुलिस मुठभेड़ में शातिर गोकश गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में गो-तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक शातिर गोकश को करीब 04 कुंतल गौमांश, एक राशि गोवंशीय पशु, गोवध करने के औजार, एक अदद अवैध तमंचा मय तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। सोमवार को समय करीब 2:40 बजे रात्रि गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक बांगरमऊ को मुखबिर द्वारा ग्राम अतरधनी व मुस्तफाबाद के बीच सड़क के उत्तर तरफ जंगल बाग मे गोकशी व मांस पैक किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौकेपर पहुँचे पुलिस बल पर गोमांश पैक कर रहे लोग फायरिंग करने लगे।पुलिस द्वारा अपने बचाव में की गई फायरिंग में गोली एक युवक के पैर में जा लगी। गोली लगते ही इसके तीन अन्य साथी मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल को हिरासत में ले लिया गया है। घायल युवक ने अपना नाम नाजआलम पुत्र इंसाफ उम्र करीब 20 वर्ष निवासी अतरधनी थाना बांगरमऊ बताया है।मौके से 04 कुंतल गौमांश, एक राशि गोवंशीय पशु, गोवध करने के औजार, एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बांगरमऊ में मु0अ0सं0 213/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307 भा0दं0वि0 तथा तमंचा बरामदगी के संबन्ध में मु0अ0सं0 214/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम तथा अन्य औजार बरामदगी के संबन्ध में मु0अ0सं0 215/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
अवध की आवाज आम जन की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ से प्रकाशित
गुड्डू विशाल ब्यूरो चीफ के साथ योगेश द्विवेदी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *