Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या गाैरैया संरक्षण के लिए सवेरा परिवार ने किया 201 घाेसलाें का नि:शुल्क वितरण

अयोध्या गाैरैया संरक्षण के लिए सवेरा परिवार ने किया 201 घाेसलाें का नि:शुल्क वितरण

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या | अयोध्या पक्षियों के संरक्षण में निरन्तर प्रयासरत सवेरा परिवार द्वारा तुलसी स्मारक भवन में बेहतर कल के लिए पर्यावरण संरक्षण विषयक एक संगाेष्ठी रविवार को आयाेजित की गई। इस माैके पर गाैरया संरक्षण के लिए 201 घाेसलाें का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित पत्रिका भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष राजेश सिंह व सांसद लल्लू सिंह माैजूद रहे। सवेरा परिवार द्वारा सभी अतिथियाें का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने कहाकि पक्षियों को बचाना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए एक मुहिम चलना चाहिए। आज हम सब संकल्प लें, कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घराें में एक घाेसला लगाए, जिससे विलुप्त हाे रहे गाैरया प्रजाति समेत अन्य पक्षियों को बचाया जा सके। सांसद लल्लू सिंह ने कहाकि पहले लाेग व्यक्तिगत विकास के साथ प्रकृति काे भी ध्यान में रखते थे। लेकिन वर्तमान समय में हम सब अपनी मूल संस्कृति से विमुख हाेते जा रहे हैं। आज जरूरत है इस तरह के जागरूकता अभियानाें की,जिससे निरन्तर रूप से इस तरह का कार्यक्रम चलते रहें। वहीं साधना अग्रवाल ने कहाकि पक्षी हमें स्वावलम्बी बनने की प्रेरणा देते हैं। सवेरा के संस्थापक आचार्य शिवेन्द्र ने कहाकि आज हमारे मकान भले ही बड़े-बड़े हाेते जा रहे हैं। लेकिन दिल उतने ही छाेटे हाे रहे हैं। वाे भी जिसमें नन्हीं-मुन्नी प्यारी गाैरैया के लिए काेई जगह नही बची है। सवेरा के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहाकि पक्षियों का विलुप्त हाेना एक वैश्विक समस्या है। सवेरा थाेड़ा सा दाना-थाेड़ा सा पानी तथा घाेसला वितरण कार्यक्रमाें का इसी तरह से भिन्न-भिन्न जगहाें पर संचालित करता हुुआ चला आ रहा है। संगाेष्ठी में मुख्य रूप से मनीष देव गुप्ता, शैलेष अवस्थी, केपी सिंह, पूर्व सभासद धर्मवीर दूबे, महन्त रवीन्द्र कुमार दास, संजीव तिवारी, नरेंद्र सिंह, अशाेक तिवारी, विक्की शुक्ला, गिरिजेश मिश्रा, आदित्य विक्रम सिंह, बद्री तिवारी आदि समेत सैंकड़ो माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *