Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > चौदह कोसी परिक्रमा में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई,दो की मौत

चौदह कोसी परिक्रमा में शामिल होने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई,दो की मौत

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
ट्रक की टक्कर  के बाद पलट गयी बस मच गयी चीख पुकार 
अयोध्या ।  गुरुवार की देर शाम अयोध्या शहर से सटे रायबरेली बाईपास पर नउआ कुआं इलाके में श्रद्धालुओं की से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई ।इस भीषण सड़क दुर्घटना में बस में सवार लगभग दर्जनभर से अधिक चौदह कोसी परिक्रमा करने आ रहे श्रद्धालु  बुरी तरह से जख्मी हो गए।वहीँ दो श्रद्धालुओ की इस दर्दनाक हादसे मे  जान चली गयी है। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आसपास मौजूद ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसे श्रद्धालुओ को बस से बाहर निकाला और प्राइवेट गाड़ियों के जरिए इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा । हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु  अक्षय नवमी तिथि के मौके पर राम नगरी अयोध्या में होने वाली 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे थे। घटना के शिकार सभी श्रद्धालु सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।सूत्रो के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट मिनी बस रायबरेली रोड से होते हुए अयोध्या की तरफ आ रही थी । इसी दौरान रायबरेली रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक से टकराने के बाद बस सड़क की बाईं तरफ गड्ढे में जाकर पलट गई ।घटना के बाद किसी तरह आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया ।जहां पर दो श्रद्धालुओ की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल की चिंताजनक हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। शेष अन्य घायलों का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है।जहां कई घायल गंभीर रूप से जख्मी है । समाचार लिखे जाने के कुछ ही देर पहले घटना होने के कारण अभी तक मृतक और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।शर्मनाक बात यह रही कि घटना होने के काफी देर बाद तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी और स्थानीय लोगों ने ही बुरी तरह से जख्मी लोगों की जान बचाई ।फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिससे उनकी जान बचाई जा सके ।घटना के पीछे प्रथम दृष्टया जो वजह सामने आई है वह दोनों वाहनों का तेज रफ्तार से होना और मिनी बस के ऊपर भी श्रद्धालुओं के सवार होना पाया गया है।फिलहाल इस दर्दनाक सड़क  हादसे के चलते आसपास के इलाके मे गमगीन महौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *