Home > अवध क्षेत्र > महोली में अवैध डगा मार वाहनों की वजह से आम नागरिकों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना इसका जिम्मेदार कौन

महोली में अवैध डगा मार वाहनों की वजह से आम नागरिकों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना इसका जिम्मेदार कौन

सीतापुर। सीतापुर महोली निकट बड़ागांव चौराहा पर अवैध रूप से चल रहे वाहनो की वजह से आम नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बड़ा गांव चौराहा पर सवारियां ढोने वाली मारुति वैन वबैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा सड़क पर ही खड़ी करके सवारियां भरते हुए नजर आ जाएंगे इन वाहनों की वजह से कभी भी किसी समय कोई दुर्घटना हो सकती है। सवारियों को लेकर मारुति वैन के ड्राइवर आपस में लड़ते झगड़ते गाली गलौज करते हुए अक्सर झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं बड़ा गांव चौराहा के आसपास के व्यापारियों ने बताया की इन वाहनों की वजह से व्यापार पर भी बहुत फर्क पड़ता है। दुकानों के सामने ही मारुति वैन ऑटो रिक्शा खड़ा कर देते हैं मना करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इस भीड़भाड़ वाले बड़े गांव चौराहा पर अक्सर जाम की समस्या इन वाहनों की वजह से बनी रहती है। अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ सड़क पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए वरना किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना बड़ा गांव चौराहे पर घटित हो सकती है देखना यह है की जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या का कैसे हल निकालते हैं या समस्या जसकी तस बनी रहेगी यह आने वाला समय बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *