Home > स्थानीय समाचार > आरओ-एआरओ व पुलिस परीक्षा को रद्द करे सरकार

आरओ-एआरओ व पुलिस परीक्षा को रद्द करे सरकार

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की गारंटी हो : युवा मंच
लखनऊ। युवा मंच ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र प्रेषित कर आरओध्एआरओ और पुलिस भर्ती पेपर लीक प्रकरण में पुनर्परीक्षा आयोजित कराने और सीबीआई जांच करा शिक्षा माफियाओं समेत अन्य दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि पूर्व में भर्तियों में हुई धांधली व पेपर लीक मामलों में शिक्षा माफियाओं समेत भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई उल्टे सीएम योगी आदित्यनाथ चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त होने का प्रोपेगैंडा करते रहे। इसी तरह का प्रचार सरकारी नौकरी व रोजगार सृजन को लेकर किया जा रहा है। युवा मंच व संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा लगातार प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने, चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए समुचित कदम उठाने की मांग की गई। लेकिन युवाओं की वाजिब मांगों को अनसुना कर दिया गया उल्टे शांति पूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलनों पर बर्बर दमन ढहाया गया। जिस तरह से आरओ-एआरओ व पुलिस परीक्षा में धांधली हुई, यह अभूतपूर्व है । इसे लेकर युवाओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है और हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़े इतने गंभीर मामले में चुप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *