Home > अवध क्षेत्र > रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में वाराणसी ने सिंगरौली को रौंदा

रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में वाराणसी ने सिंगरौली को रौंदा

सोनभद्र/चोपन | चोपन रेलवे ग्राउंड में कई दिनों से चल रहे अन्तर्राज्जीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को फाइनल मैच सिंगरौली और वाराणसी के बिच खेला गया । टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली के टीम ने 18ओवरो में 100रन की पारी खेलते हुए आल आउट हो गई। वही जवाब में उतरी वाराणसी की टीम ने स्कोर को 13वे ओवर में लक्ष्य तक पहुँचते हुए दो विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया वाराणसी के टीम को जीत दिलाने में सबसे ज्यादा योगदान सौरभ का रहा जिन्होंने 31 बाल में 50 रन की पारी खेली ।  इस पुरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच सौरभ को और मैन ऑफ द सीरीज रितेश को दिया गया। क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व रेलवे के डी. टी .एम अमरेश पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और दोंनो टीमो की हौसला बुलंद करते हुए शुभकामनाए दी।
रात्रि कॉलिन क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तिम परिणाम आने के बाद मेजबान विजेता टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी और 25हजार रुपये दिये गये । वही रनर टीम को 15हजार रुपये देकर सम्मान किया गया । इस मौके पर रेलवे डी0टी0एम0 अमरेश पाण्डेय ,ए0 टी0 ,एम0 सौरभ ,पतविन्दर सिंह, शान्तनु विश्वास ,दिनेश गर्ग, सुरेश ताऊ, महफूज आरिफ, बिट्टू सिंह ,मीना देवी ,शुशीला देवी ,जीतू सिंह ,मंटू वर्मा ,इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *