Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > शहीद कै0 आयुष को नम आखो से दी गयी विदाई

शहीद कै0 आयुष को नम आखो से दी गयी विदाई

शवयात्रा के दौरान लोगो ने सैल्यूट देकर किया शहीद को नमन

कानपुर नगर |जम्मू कश्मीर के कुपवाडा में सेना के कैंप पर फिदायीन हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव का शव कल शनिवार को सुबह सात बजे उनके घर पहुंचा। हालांकि एक रात पहले ही उनका शव कानपुर लाया जा चुका था, लेकिन शाम ढलने के चलते क्रियाक्रम अगले दिन किया जाना तय हुआ था। इसके बाद उनके शव को सेवन हॉस्पिटल के मॉर्च्यूरी हाए में रखाया गया था। कल सुबह अंतिम संस्कान से पहले कैप्टन आयुष का शव जाजमऊ स्थित उनके निवास डिफंेस कॉलोनी लाया गया।  शहीद आयुष का शव जैसे ही घर पर आया क्षेत्र ही नही पूरे शहर से लोग देश के इस लाल के दर्शन के लिए उमड पडे। सडकों पर हर तरफ लोग नजर आ रहे थे। शवयात्रा जिस रास्ते से निकली लोगो ने सैल्यूट देकर शहीद कैप्टन को अपनी श्रद्धांजली दी। जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पर शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव को अंतिम विदाई दी गयी। उनका अंतिम संस्कार उनके चचेरे भाई अभिषेक यादव ने मुखाग्नि देकर किया। सेना के जवानों ने उन्हे गार्ड ऑफ ऑन दिया। ऐसे मे रोते हुए शहीद की मां ने कहा कि किसी ने कहा था कि आपका बेटा नाम रोशन करेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और एन्टी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिटटा मौजूद रहे। पिता अरूणकांत यादव ने कहा कि वो देश का बेटा था और देश के लिए कुर्बान हो गया। उसपर हमें ही नही पूरे देश को गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *