Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित मेले में चंद विकलांगो को वितरण की गयी सायकिल व उपकरण

गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित मेले में चंद विकलांगो को वितरण की गयी सायकिल व उपकरण

ब्लाक जिम्मेदारों द्वारा मेले का प्रचार प्रसार किया होता तो वंचित गरीबो को भी मिल जाता सरकार की योजनाओं का लाभ व जानकारी

कार्यक्रम में विधायक ने योजनाओं की जानकारी देकर गिनाई सरकार की बेहतर उपलब्धियां
कदौरा/जालौन। खंण्ड विकास कार्यालय के प्रांगण में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण दिवस के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने करते हुए ब्लाक क्षेत्र से आये 53 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल , वाकर बैशाखी आदि का वितरण किया जिससे उपकरण पाए दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी दिखी एव विधायक नरेंद्र सिंह द्वारा प्रदेश व केंद्र सरकार की बेहतर सफल योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई एव कहा कि जो भाजपा ने सर्व समाज को योजनाओं को लाभ दिया गया है वो कोई अन्य पार्टी नही दे सकती है।एव इस सरकार द्वारा वो ऐतिहासिक कार्य देश व प्रदेश के जनहित में किये है जो सदैव यादगार रहेंगे एव जनता को अलग अलग योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। इसके अलावा महिला बाल विकास ,राष्टीय पोषण वाटिका, वाल विकास सेवा एवं पुष्टाचार्य ,उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन ,राजकीय कृषि बीज भंडार ,मा शारदा ट्रेडर्स ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ,पशु पालन विभाग ,तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा ने अपने अपने स्टाल लगाकर उनका प्रदर्शन किया सी एच सी कदौरा के स्टाल में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी किया गया उसके अलावा चिकित्सा प्रभारी अशोक चक ने कई अन्य जैसे खांसी , जुकाम , बुखार, आदि के मरीजो की जांच कर उन्हें दवाइया भी वितरित की गई इसके अलावा कई ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गए वही कृषि रक्षा इकाई की तरफ से कुछ किसानों को कीट नाशक दावा का छिड़काव करने के लिए उन्हें बैटरी से चलित मशीनों का वितरण भी किया गया कुछ लोगो ने जहाँ इस कार्यक्रम की सराहना की वही कुछ ग्रामीणों ने इस पर प्रश्न चिन्ह भी लगाए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के कोई प्रचार प्रसार नही किया गया और इसको अचानक करवाया गया जिससे लोगो इसके बारे में कम जानकारी होने के कारण की महत्वपूर्ण योजनाओं को नही जान पाए एव लाभ भी नही ले पाए। और कई ऐसे लोग इससे वंचित रह गये। जिन्हें वास्तविक आवश्यकता थी।
वही मौके पर सफाईकर्मी आगनवाड़ी स्वयं सहायता समूह आदि लोग भीड़ का हिस्सा बने रहे।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी , खंण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह , बी जे पी मण्डल अध्यक्ष जगत विश्कर्मा , जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया , तथा अन्य ग्रामीण के साथ अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *