Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > विधायक कालपी ने साढ़े चार साल की उपलब्धियों को प्रेस वार्ता कर गिनाया

विधायक कालपी ने साढ़े चार साल की उपलब्धियों को प्रेस वार्ता कर गिनाया

ढाई साल में वो कर दिया जो पिछले दस साल में नहीं हो पाया

आस पास वन विभाग की भूमि व यमुना पट्टी की बजह से नहीं हो पा रहा कालपी का औद्योगिक विस्तार

कालपी (जालौन)। वैसे तो प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे हो चुके हैं पर इसमें लगभग दो वर्ष देश ही नहीं अपितु विश्व में आई कोरोना महामारी से संघर्ष करने से विकास कार्य अवरूद्ध रहे पर ढाई साल के वक्त में माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के आशीर्वाद से मैंने कालपी विधानसभा क्षेत्र में जितना कार्य किया वह आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। मेरा मानना है भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में जो विकास की गंगा बही वह पिछले दस सालों के कार्यों पर भारी है।
उक्त बात भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय तहसीलदार बलराम गुप्ता की उपस्थिति में विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया के समक्ष कही।
अपनी बात की शुरुआत करते हुए विधायक ने केन्द्र सरकार की बड़ी बड़ी उपलब्धियां जैसे राम मन्दिर, धारा 370, तीन तलाक़,और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मारने, सरकार और जनता के बीच से विचौलिओं का समापन, की बात कही इसके बाद प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों में गुंण्डा राज का खात्मा,कोरोना पर काबू और वैक्सीनेशन में देश भर में पहला स्थान, किसानों की फसल की रिकॉर्ड खरीददारी,सोलर लाइट उत्पादन ,कोरीडोर हाईवे निर्माण, सहित विकास की तमाम योजनाओं को गिनाया।
अपने कार्यों की प्रस्तुति करते हुए विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने बड़ी बड़ी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पिछले 15वर्षों से मन्दिर मस्जिद के विवाद में अटके कालपी हाईवे के ओवर ब्रिज का शांति पूर्वक समाधान कर निर्माण कराया गया।कालपी नगर में महिला महाविद्यालय का निर्माण,पचास बैंड के रैन बसेरा का निर्माण,ग्राम पाल-सरैनी के पुल का निर्माण 15वर्षों से रुका जिसकी पूर्ण कराने की स्वीकृति,एक जिला एक उत्पाद में कालपी के कागज उद्योग को लाना,कालपी मंगलौर मार्ग पर जोंधर नाले का पुल,जोल्हूपुर से मदारीपुर मार्ग का दोहरी करण, पर्यटन के क्षेत्र में सूर्य मन्दिर,व्यास मंदिर,पाराशर मंदिर, गुरु रोपण समाधि, लंका मीनार को समर्पित कर विकास का खाका तैयार,तिगरेश्वर मन्दिर रोड,कंदौला विकास खण्ड के सूर्य मन्दिर तथा महेवा विकास खण्ड के पाल सरैनी से पम्प कैनाल सरलीकृत हेतु विचाराधीन इसके अतरिक्त लगभग आधा सैकड़ा संपर्क मार्ग, चौड़ीकरण,इसी क्रम में धार्मिक स्थलों में सात टीन सैड,पांच कुओं की मरम्मत, 189सोलर लाइट की स्थापना,दो बरातशाला,कालपी तहसील प्रांगण में अधिवक्ता भवन,68हैंड पम्प, महापुरुषों के नाम से पांच स्मृति द्वार,25 लाख की लागत से ऑक्सीजन सेंटर,11लाख सर्वार्थ विभाग को मास्क तथा सेनेटाइजर,इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में 7504परिवारों को आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना में 82परिवारों को आवास,104परिषदीय विद्यालयों में बांउड्रीबाल, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 408गरीब कन्याओं की शादी,शादी अनुदान योजना में 340लाभार्थिओं को लाभ, विधुत विभाग की सौभाग्य योजना में 47168कनैक्सन,21नये ग्रामों का विधुती करण, उज्जवला योजना में 53988 परिवारों को गैस सिलेंडर, किसानों के रिकार्ड 144182मीट्रिक टन गेहूं की खरीद,22नए नलकूपों का निर्माण,17चैकडेम, 18तालाब सहित हर क्षेत्र में विकास की किरण पंहुचाई। विधायक कालपी ने कहा कि जल्द ही नगर की प्रमुख सड़कों का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा बजट आ चुका है नगर की सबसे बड़ी समस्या रोडवेज बस स्टेंण्ड का भी बनना तय हो चुका है। इसी तरह करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रस्तावित हैं जिनपर जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। चन्देल कालीन ऐतिहासिक दुर्ग को यमुना के कटाव से बचाने की कवायद शुरू हो चुकी है।
जिस तरह नगर तथा विधानसभा की जनता ने मीडिया के साथियों ने क्षेत्र के विकास में सरकार तथा हमारा सहयोग किया जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में हम सफल रहे उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं। आगे भी जहां जो अभी हो हमें अवगत कराएं मैं हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर हूं आप सभी के सहयोग से ही साढ़े चार साल में जो क्षेत्र का विकास हुआ वह पिछले दस सालों में नहीं हो पाया। भाजपा सरकार में बहुत बड़े बड़े ऐतिहासिक कार्य हुए आगे भी होते रहेंगे ऐसा कहते हुए पत्रकार बन्धुओं का धन्यबाद कर प्रेसवार्ता सम्पन्न की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *