Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कोंच में शिविर में नेत्र रोगियों की गई जाँच, निःशुल्क मिले चश्मे व दवाईयां

कोंच में शिविर में नेत्र रोगियों की गई जाँच, निःशुल्क मिले चश्मे व दवाईयां

मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 322 नेत्र रोगी भेजे गये कानपुर

गरीब लोगो का इलाज करने से मिलता है सुख – डॉ कुलदीप सिंह

उरई (जालौन)। कोंच नगर में विमल आई केयर सेंटर के तत्वावधान में रविवार को नेत्र शिविर आयोजित किया गया विमल आई केयर सेंटर के संचालक वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डॉ कुलदीप सिंह ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से शिविर में आये 90 नेत्र रोगियों की मशीनों के माध्यम से नेत्रों की जाँच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क रूप से चश्मे जबकि 413 अन्य रोगियों को निःशुल्क दवाईयां दीं शिविर में परीक्षण के दौरान 322 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया।डॉ कुलदीप ने बताया कि ऐसे सभी रोगियों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन रविवार को ही कानपुर स्थित आई सेंटर में किया जा रहा है जिसके लिए संबंधित रोगियों को निःशुल्क रूप से वाहनों द्वारा रवाना किया गया है।वहीं शिविर में कोरोना जागरूकता को लेकर सभी नेत्र रोगियों को मास्क व सेनेटाइजर भी बांटे गये।शिविर की व्यवस्थाओं में अमन गौतम, मोहित अग्रवाल, विष्णुकांत, अभिषेक गौतम आदि संलग्न रहे वहीं अगला शिविर आगामी 8 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *