Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > राघव ने मडोरी सेक्टर के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क बतायी समाजवादी पार्टी की नीतियां!

राघव ने मडोरी सेक्टर के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क बतायी समाजवादी पार्टी की नीतियां!

और बूथ प्रभारियों के आवास पर पार्टी का झंडा और नेम प्लेट लगा किया सम्मानित!
कालपी,उरई । कालपी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से प्रबल दावेदार राघव अग्निहोत्री ने क्षेत्र में निरंतर जारी जनसंपर्क अभियान दौरान आज तूफानी जनसंपर्क करते हुये बूथ प्रभारियों के सम्मान कार्यक्रम के तहत आज कालपी विधानसभा क्षेत्र के जालौन ब्लॉक के सेक्टर मडोरी में बूथ प्रभारियों के आवास पर जाकर उनको अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके आवास पर पार्टी का झंडा लगाया और बूथ प्रभारीयो के आवास पर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई !और क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर और जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देशानुसार आज क्षेत्र में दर्जनों गांवों में जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा और सैकड़ों घरों में समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया और लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की राघव अग्निहोत्री ने आज जनसंपर्क और बूथ प्रभारियों के सम्मान एवं झंडा और नेम प्लेट लगाते हुये आज क्षेत्र में लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी!और ग्राम गधेला में बूथ प्रभारी बृज मोहन भदौरिया, ग्राम ऊद में सत्यवान नागर, ग्राम रनियां में उदित नरायण, अश्वनी पाल, शेखपुर बुजुर्ग में शिंभू सिंह दीपू,राजेन्द्र सिंह सेंगर,जगराम सिंह,ग्राम मडोरी में संतराम प्रजापति, अनिल कुमार और सेक्टर प्रभारी मडोरी राजू सेंगर व उपस्थित सैकड़ों लोगों को सम्मानित कर बूथ प्रभारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर झंडा और नेम प्लेट लगायी, इस मौके पर मुख्यरूप से जिला सचिव युवजन सभा श्यामदीप मिश्रा,दीपू सेंगर, प्रदीप यादव,सुरजीत सिंह,बृजेन्द्र कुमार,शिव सिंह सुशील मिश्रा,आदेश पाल, व आशीष यादव,अनुराग दुबे,बाबू सिंह, अनूप सिंह यादव,नरायण सिंह,विकास यादव,पल्लू अवस्थी, बहादुर पाल,छोटे दुवेदी, राकेश सैनी, शिवम दुवे,प्रशांत तिवारी,कृष्ण कुमार,शिवम कुशवाहा,सत्यम तिवारी,अमन तिवारी सन्दी,श्याम जी यादव,इमरान खान,संजय शर्मा,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे,!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *