Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > बुढ़वा मंगलवार को बंदर बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

बुढ़वा मंगलवार को बंदर बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

माधौगढ, जालौन। तहसील माधौगढ गोहन क्षेत्र के जमरेही सानी बंदर बगीया नाम से जाना जाता है मंदिर इसकी स्थापना सन्‌ 1,1,2018 वर्ष के लगभग हुई थी मंदिर की स्थापना सूत्रों के मुताबिक बगीया काफ़ी वर्ष पुरानी है जितनी पुरानी बगीया है उसी समय से एक बंदर निवास करता था बगीया पर बंदर के देय त्यागने के तत्पश्चात आस पास के खेतों में अपने आप आग उत्पन्न हो जाती थी कुछ समय बाद एक व्यक्ति को स्वप्ना हुआ कि हमारा मंदिर बनवा दो और यज्ञ व पूजा पाठ हवन करा दो तब सब सही हो जाएगा तब गांव के लोगों ने एवं बंदर बगिया के पुजारी ने कहा सभी लोगों से यह सब करा दो तो गांव के लोगों ने एवं पुजारी ने यज्ञ भागवत करवा दी उसी दिन से मंदिर पर जो भी श्रद्धालु पहुंचता गया उसकी मनोकामना पूर्ण होती गई और मेला दिन पर दिन बढ़ता गया और श्रद्धालु दूरदराज से आते गए उनकी मनोकामना पूर्ण होती गई आज वही बुढ़वा मंगल के दिन पर तमाम श्रद्धालु बाहर से आए उन्होंने भंडारा करवाया उनकी मनोकामना पूर्ण हुई श्रद्घालु स्थान पर मनोकामना लेकर आएंगे उनकी सरी मनोकामनाए पूर्ण होगी बस उसी समय से श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगना प्रारंभ हो गया दूर दूर से अपनी अपनी मुरादें लेकर श्रद्घालु कानपुर दिल्ली आगरा इटावा तमाम शहरों सेआने लगी उनकी मनोकामना पूर्ण होने लगी बंदर बाबा का मंदिर भी बनने लगा और जनसैलाब बढ़ता चला गया और भूत प्रेत बाधा भी दूर होने लगी ऐसी भक्तों के अंदर मनोकामना बड़ी कि बंदर बाबा बगिया एक प्रसिद्ध मंदिर बन गया वहां पर यज्ञ होने लगा और भंडारा का आयोजन भी चलता रहा जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने लगी वैसे वैसे गायक कलाकार एवं संगीतकार भी आने लगे आज बुढ़वा मंगल के दिन भारी संख्या में जनसैलाब देखने को मिला और भजन कीर्तन का प्रोग्राम भी किया गया प्रत्येक मंगलवार को मेला एवं भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुजारी बृजेंद्र द्विवेदी संजय द्विवेदी शशिकांत तिवारी अनिल तिवारी राकेश तिवारी गोपाल श्रीवास्तव श्री नारायण शिवम तिवारी प्रेम पुजारी कैलाश नारायण तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *